एप डाउनलोड करें

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी ड्रामा पूरे चरम पर

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Fri, 07 Feb 2025 07:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने में अब 24 घंटों से भी कम का समय बचा है लेकिन राजधानी में सियासी ड्रामा पूरे चरम पर पहुंच गया है. विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपों के बीच शुक्रवार की दोपहर ACB  (एंटी करप्शन ब्यूरो) के अधिकारी AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची थी.

लेकिन उन्हें पूछताछ के लिए अंदर नहीं जाने दिया गया. कई घंटों तक चले ड्रामे के बाद आखिरकार ACB की टीम को बगैर पूछताछ किए ही वापस लौटना पड़ा. बगैर पूछताछ के लौटने के बाद अब ACB की टीम ने अरविंद केजरीवाल को लीगल नोटिस दिया है.

अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए ACB की टीम के पहुंचने पर केजरीवाल के वकील ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि ACB की टीम के पास अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने से संबंधित कोई कागजात नहीं है. बगैर किसी पेपर के ये अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने आए हैं.

हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि ACB के अधिकारी आखिर किसके आदेश पर यहां पहुंचे हैं और अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके पास क्या कागजात हैं. बैगर किसी कागजात के आप किसी के घर में ऐसे ही नहीं घुस सकते.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next