एप डाउनलोड करें

जंगल में पत्नी की हत्या कर खुनी पति हुआ फरार

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Fri, 06 May 2022 12:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बिलाईगढ़ : बिलाईगढ़ विकासखंड के सलिहा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंगनाकच्छार के जंगल में पति ने अपनी पत्नी के सिर पर टंगिया से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद मौके से फरार हो गया। शिकायत के बाद सलिहा पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह मृतिका शांति बाई साहू अपनी बहू के साथ महुआ बीनने के लिए जंगल गई हुई थी। इसी दौरान उसका पति भी वहां पहुंचा और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद होना शुरू हो गया। जिसके बाद पति ने धारदार टंगिया से पत्नि के सिर पर दे मारा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। जिसके बाद मृतिका के बहू ने आसपास लोगों को बुलाया और मृतिका को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई लेकिन मृतिका शांति बाई दम तोड़ चुकी थी। जिसके बाद से सलिहा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी पति मिठाई लाल साहू को खोज रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next