इंदौर । इंदौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर मनीष कपूरिया द्वारा शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अकुंश लगाने व गंभीर अपराधों में त्वरित प्रभावी कार्यवाही के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन-3 शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा हत्या के आरोपी को मात्र 12 घंण्टे में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस थाना हीरानगर पर दिनांक 23.03.2021 को एम.वाय.एच. अस्पताल इन्दौर से, तुषार पिता कपिल विश्वास उम्र. 20 वर्ष नि. ग्राम आमडोह तहसील घोडा डोंगरी जिला बैतूल हाल मुकाम आदित्य गेटवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग एम.आर.10 ब्रिज के पास इंदौर की मृत्यु के संबंध में सूचना प्राप्त हुई। जिस पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण एवं चश्मदीद साक्षियों से पूछताछ की गयी। घटना के साक्षीगण माधव तथा राजू ने बताया कि मृतक तुषार व सुजान दिनांक 22.03.2021 के रात्रि लगभग 10.00 बजे कमरे में खाना खा रहे थे तभी तुषार व सुजान के बीच पानी भरने की बात को लेकर आपस में झगडा व विवाद होने लगा, सुजान ने तुषार को जान से मारने की नियत से ग्राउण्ड फ्लोर से धक्का देकर सीमेन्टेड बेसमेन्ट में गिरा दिया जिससे उसके सिर, ठोडी, कनपटी व शरीर के अन्य भागों पर चोट लगकर नाक ने खूंन निकलने लगा। बाद में हमारे अन्य साथी भी आ गये, हमने गंभीर रूप से घायल तुषार को एम.वाय. एच. लेकर गए जहां डाक्टर ने जांच पश्चात तुषार को मृत घोषित कर दिया। शॉर्ट पी.एम. रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक तुषार के सिर में आई चोटों एवं उसके परिणामस्वरूप उत्पन्न जटिलताओं से मृत्यु होना लेख किया। मर्ग की सम्पूर्ण जांच से आरोपी सुजान उर्फ सुजन मंडल पिता रामपथ मंडल उम्र 28 साल निवासी ग्राम आमडोह तहसील घोडा डोंगरी जिला बैतूल हाल मुकाम आदित्य गेटवे की निर्माणाधीन बिल्डिंग एम.आर.10 ब्रिज के पास इन्दौर के विरुद्ध धारा 302, 323, 294 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी हीरा नगर द्वारा उक्त प्रकरण के फरार आरोपी सुजान पिता रामपथ मंडल की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा आरोपी सुजान पिता रामपथ मण्डल की पतारसी करते हुए 12 घंटे में उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी हीरा नगर अभय नेमा व उनकी टीम के उनि. कमल किशोर, प्रआर.2658 राजाराम जाट ,प्रआर. 2036 महेन्द्र , आर.3315 इमरत, आर. 719 सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️