एप डाउनलोड करें

'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू, सलमान-कटरीना की सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

बॉलीवुड Published by: Paliwalwani Updated Sat, 19 Feb 2022 12:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुम्बई। बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कटरीना कैफ ने दिल्ली में 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म के आउटडोर शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। इससे पहले इस फिल्म की शूटिंग को कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए टाल दिया गया था। फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ के साथ साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे।

फैंस कर रहे है तस्वीर साझा

फैन हमेशा अपने चहेते सितारों की तस्वीरें साझा करते रहते हैं। एक @katter_salmania नाम के फैन ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें 'दबंग' स्टार और कटरीना फिल्म के लिए एक शॉट लेते नजर आ रहे हैं। दोनों पूरी तरह से अपनी जासूसी वेशभूषा में तैयार हैं। ऐसा लगता है कि वे दिल्ली में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे।

फिल्म के सभी पार्ट रहे है हिट

इससे पहले इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके है। 'एक था टाइगर' फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित 2012 में रिलीज हुई थी। इसी का दूसरा पार्ट 'टाइगर जिंदा है' फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था। इसके तीसरे पार्ट का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next