एप डाउनलोड करें

कपिल शर्मा शो से आई बड़ी खबर : अर्चना पूरण सिंह की होने वाली है छुट्टी, जानिए कौन लेगा अब उनकी जगह....

बॉलीवुड Published by: Pushplata Updated Sat, 01 Apr 2023 01:24 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कपिल शर्मा शो एक ऐसा शो है जिसको आज के समय में सभी देखना काफी ज्यादा पसंद करते है  इस शो ने अभी तक सभी को काफी हसाया है लेकिन इस शो में कुछ किरदार ऐसे है जो कपिल शो की शान को भी काफी बड़ा देते है जैसे की इस शो में सभी को हसने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अर्चना पूरन को दर्शक काफी पसंद करते है इनकी हँसने की अदा सभी को काफी ज्यादा पसंद भी आती है लेकिन अब इनके लिए एक खबर सामने आ चुकी है जिसको लेकर इस समय मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है खबर आई है की अर्चना जी की जगह अब एक अभिनेत्री को मिलने वाली है और अब वो इस शो से अलविदा कहने वाली है सभी को ये सुनकर काफी बुरा लगा चलिए तो इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है.

अर्चना पूरन इस समय मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है अभी हालही में खबर सामने आई है की कपिल शर्मा शो को अर्चना पूरन जल्द ही अलविदा कहने वाली है इस खबर को सुनने के बाद सभी को काफी अजीब लगा की अर्चना जी ये शो छोड़कर किस कारण से जा रही है और उनकी जगह कौनसी अभिनेत्री लेने वाली है तो आपको बता दे की अर्चना पूरन की जगह सोनाली बेंद्रे लेने वाली है जिसको लेकर इस समय मिडिया में काफी ज्यादा चर्चा की जा रही है लेकिन अब सभी को यही जानना है की सोनाली अर्चना जी की जगह किस कारण से लेने वाली है? आपको बता दे की कपिल शर्मा शो के चलते इस शो में सोनाली बेंद्रे, टेरेंस लुईस और गीता कपूर और होस्ट जय भानुशाली नज़र आये और उसके बाद जैसे ही उन्होंने इस शो में इंट्री की तो कपिल ने उनसे पूछा की आप क्या लोगे चाय? कॉफी या अर्चना जी की कुर्सी? इस पर सोनाली ने कहा की वास्तव में अर्चनाजी की कुर्सी कहना चाहती है लेकिन इसी बिच में अर्चना जी ने कहा की तुम सभी मेरी कुर्सी के पीछे क्यों पड़े हो अपनी कुर्सी सम्भालो कुछ इस तरह इस शो में हँसी मजाक शुरू हुई ये सिर्फ एक मजाक था|

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next