एप डाउनलोड करें

भोपाल के निशातपुरा थाने में पुरूष पुलिस के लिए महिला पुलिस ने शुरू की किचन

भोपाल Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sat, 11 Apr 2020 03:49 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● प्रतिदिऩ 115 जवानों के लिए बना रही खाना : आला अधिकारियों ने की तारीफ

भोपाल। (रवींद्र जैन...✍️) राजधानी के निशातपुरा थाने परिसर में महिला पुलिसकर्मियों ने रसोई शुरु की है। जिसमें प्रति दिन फील्ड में तैनात अपने थाना स्टॉफ सहित 115 जवानों के लिए खाना बनाया जा रहा है। इससे पुलिस जवान स्वच्छ और ताजे खाने का लुत्फ ले रहे हैं। इस पहल के बाद पुलिस जवान अब बाहर के खाने के लिए आश्रित नहीं हैं। पुलिस के आला अधिकारियों ने महिला पुलिस की इस पहल की जमकर तारीफ कर रह है। मिली जानकारी के अनुसार निशातपुरा थाना पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर उर्मिला यादव व अन्य महिला स्टॉफ ने शुक्रवार दोपहर से थाना परिसर में ही रसोई की शुरुआत की है। कोरोना जैसी आपदा के समय लॉक डाउन का सख्ती से पालन करवाने में पुलिस के जवान निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। एसे समय में  पुलिसकर्मियों की सहूलियत और उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए थाना निशातपुरा के महिला स्टॉफ ने थाना परिसर में ही खाना बनाने का फैसला स्वयं लिया है। महिला पुलिस की इस पहल के बाद थाना स्टॉफ का मनोबल बढ़ा है। कल इन महिला पुलिसकर्मियों की बदौलत थाने में ही दोनों सयम ताजा खाना मिला। इस खाने में दाल रोटी, आलू की सब्जी और चावल मौजूद थे। जिसे सीएसपी लोकेश सिन्हा,टीआई महेंद्र सिं चौहान और संपूर्ण स्टाफ ने दोनों दोपहर और रात के समय गृहण किया।

● मेडिकल टीम पहुंची निशातपुरा थाने

मेडिकल टीम ने थाना निशातपुरा पहुंचकर शुक्रवार को थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग की। इसमें थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। जानकारी के अनुसार थाना निशातपुरा परिसर में सीएसपी निशातपुरा लोकेश सिंहा द्वारा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर के टीआई निशातपुरा महेन्द्र चौहान के निर्देशन में निशातपुरा संभाग के समस्त पुलिसकर्मियों व रक्षा समिति के सदस्यों का मेडिकल चेक अप व स्क्रीनिंग कराई गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next