एप डाउनलोड करें

भोपाल में तेज बारिश, इंदौर में भी अलर्ट, प्रदेश में फिर बदला मौसम

भोपाल Published by: paliwalwani Updated Mon, 22 Apr 2024 01:50 PM
विज्ञापन
भोपाल में तेज बारिश, इंदौर में भी अलर्ट, प्रदेश में फिर बदला मौसम
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 

  1. आज कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, बादलों की आवाजाही, चलेगी तेज हवाएं, मई से पहले फिर बदलेगा मौसम. आज सोमवार को राजस्थान के 10 जिलों में बारिश आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।वही 4 संभागों में भी बादल छाए रहने का अनुमान है।

भोपाल. 

मध्यप्रदेश में रविवार को एक बार फिर मौसम ने करवट बदली। प्रदेश के कई जिलों में आंधी चली और बारिश हुई। भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी और खरगोन में बारिश हुई। इससे तापमान में भी कमी आई।

मौसम विभाग के अनुसार अभी प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इससे लोगों को तापमान से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है। इस वजह से बूंदाबांदी और आंधी का दौर है। ऐसा ही मौसम अगले दो दिन और बना रहेगा। सबसे अधिक तापमान 42.2 खरगोन में और न्यूनतम तापमान राजगढ़ में 20 डिग्री टेम्परेचर दर्ज किया गया। 

यहां पर अलर्ट : मौसम विभाग ने खरगोन के महेश्वर, खंडवा के ओंकारेश्वर में आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। इंदौर, बड़वानी, सीहोर, हरदा, बैतूल में भी बिजली के साथ हल्की आंधी जारी रहने की संभावना है। बुरहानपुर, भोपाल, रायसेन के भीम बेटका, पचमढ़ी और नरसिंहपुर में भी बारिश का अनुमान है। जबलपुर, बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर, दमोह, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी, उमरिया, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल और मैहर जिलों में भी बारिश हो सकती है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next