एप डाउनलोड करें

शुक्र करेंगे नीच राशि कन्या में प्रवेश, वृषभ कन्या समेत 4 राशियां रहे सतर्क, इन मामलों में हो सकती है परेशानी

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Sat, 04 Nov 2023 04:31 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ज्योतिषशास्त्र मे शुक्र की नीच राशि कन्या को बताया गया है। कन्या राशि में शुक्र के आगमन से 29 नवंबर तक शुक्र नीच के होकर संचार करेंगे। नीच होने पर ग्रह अपना शुभ प्रभाव नहीं दे पाते हैं। शुक्र को ज्योतिषशास्त्र में शुभ ग्रह बताया गया है जो वृषभ औऱ तुला राशि का स्वामित्व धारण करते हैं। ऐसे में शुक्र का नीच हो जाना शुक्र के शुभ प्रभाव को कम करेगा। शुक्र का प्रभाव वैवाहिक जीवन, जननांग, भौतिक सुख साधन लव लाइफ और शौक श्रृंगार की चीजों पर होता है। ऐसे में शुक्र के नीच हो जाने से कई राशियों को शुक्र का शुभ फल नहीं मिलेगा औऱ इनकी लाइफ कई तरह की परेशानियां दिखेंगी। 

वृषभ राशि

शुक्र का गोचर कन्या राशि में होने से आपकी राशि के स्वामी शुक्र नीच के होकर आपकी राशि से पंचम भाव में रहेंगे। ऐसे में आपकी लव लाइफ में तनाव और परेशानी आने की आशंका रहेगी। संतान की सेहत और उनकी शिक्षा को लेकर आपको चिंता औऱ परेशानी हो सकती है। स्वास्थ्य संबंधी कारणों से आपका धन खर्च होगा। यात्रा का भी संयोग बनेगा। लेकिन यात्रा के दौरान कष्ट और परेशानी की आशंका रहेगी। अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको इस शुक्र के इस गोचर के बाद ही इस बारे में प्लान करना चाहिए।

कन्या राशि 

शुक्र का गोचर कन्या राशि यानी आपकी राशि में होने से आपके ऊपर शुक्र का प्रभाव अधिक देखा जा सकता है। दूसरी बात यह है कि आपकी राशि में केतु भी आकर बैठ हुए हैं ऐसे में गुरु और शिष्य दोनों ग्रह यानी शुक्र और केतु मिलकर आपको मानसिक रूप से उलझाएंगे। आपको इस समय अपने रिश्ते को लेकर बहुत ही गंभीर रहना होगा। लव लाइफ में आप कोई बड़ा और साहसिक कदम उठाने का विचार कर सकते हैं लेकिन आपको अभी संयम रखना चाहिए। इस समय आपके गैर जरूरी खर्च भी बढेंगे। वाहन चलाने समय आपको बहुत ही ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। विपरीतलिंगी मित्र और सहकर्मियों से अभी अलर्ट रहने में ही आपकी भलाई है।

तुला राशि

तुला राशि के स्वामी शुक्र कन्या राशि में आकर तुला राशि से 12वें भाव में संचार कर रहे हैं। इस पर करेले पर नीम चढा वाला मामला यह है कि शुक्र अभी नीच हो गए हैं। ऐसे में तुला राशि के जातकों का खर्च बढ़ जाएगा। भौतिक सुख साधनों की जबरदस्त चाहत बढेगी जिससे आप अपने खर्च पर कंट्रोल नहीं रख पाएंगे। जो लोग पहले से लोन में चल रहे हैं उनको शुक्र के इस गोचर से आर्थिक और मानसिक तनाव मिल सकता है। वैवाहिक जीवन में आपका जीवनसाथी के साथ किसी न किसी बात को लेकर मतभेद और तनाव हो सकता है। आपके बेहतर होगा कि इस समय संयम से काम लें और गृहस्थी के मामले में किसी तीसरे को हस्तक्षेप करने न दें।

मीन राशि

कन्या राशि में आकर शुक्र मीन राशि से सप्तम भाव में बैठे हुए हैं और अपनी सीधी दृष्टि से मीन राशि के जातकों को देख रहे हैं। शुक्र की दृष्टि को ज्योतिष शास्त्र में शुभ माना गया है कि लेकिन शुक्र के नीच स्थान में होने से साथ ही शुक को केतु का साथ मिलने से शुक्र का प्रतिकूल असर मीन राशि पर दिखेगा। आपको इस समय सेहत के मामले में जोखिम लेने से बचना चाहिए। कुछ जातकों को इस समय शल्य चिकित्सक से भी संपर्क करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन में आपका जीवनसाथी के साथ खर्च और दूसरी समस्याओं को लेकर मतभेद और कहासुनी हो सकती है। लव लाइफ में आपको इस समय धैर्य से काम लेना होगा। मन में कई बार अपने रिश्ते को लेकर भी निगेटिव फिलिंग आना स्वाभाविक रहेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next