एप डाउनलोड करें

श्रम की गरिमा बनाम भीख की संस्कृति

आपकी कलम Published by: paliwalwani Updated Wed, 11 Dec 2024 01:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आलेख : जवरीमल्ल पारख

1954 में एक फ़िल्म बनी थी, जिसका नाम था बूट पालिश। इस फ़िल्म का संबंध महानगर की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले उन गरीबों से है, जो या तो भीख मांगकर अपना जीवनयापन करते हैं या छोटे-मोटे काम करके, जिन्हें आमतौर पर भारत में निम्न समझी जाने वाली जातियां ही करती रही हैं। बूट पालिश के निर्माता राज कपूर थे और यह फ़िल्म भी उनकी प्रोडक्शन कंपनी ‘आर. के. फ़िल्म्स’ के मातहत बनायी गयी थी।

इस फ़िल्म की कहानी, पटकथा और संवाद भानु प्रताप ने लिखा था और निर्देशन प्रकाश अरोड़ा का था। फ़िल्म की कहानी दो अनाथ भाई-बहनों भोला (रतन कुमार) और बेलू (बेबी नाज़) के बारे में है, जिनकी मां हैजे से मर चुकी है और पिता काले पानी की सजा काट रहा है। एक आदमी इन दोनों बच्चों को उनकी चाची कमला (चांद बर्क) के पास छोड़ जाता है। चाची भी गरीब औरत है और अपना शरीर बेचकर अपना गुजारा चलाती है।

वह इन दोनों बच्चों को भीख मांगने के काम में लगा देती है। लेकिन जिस झुग्गी बस्ती में वे रहते हैं, वहां जॉन (डेविड) नामक एक व्यक्ति रहता है, जिसे बच्चे चाचा कहकर पुकारते हैं। यही जॉन चाचा बच्चों से न केवल बहुत प्यार करते हैं, बल्कि वे जीवन के प्रति उनमें उम्मीदें भी जगाते हैं। जॉन चाचा की शिक्षा का ही नतीजा है कि इन मासूम बच्चों की एक ही इच्छा है कि वे भीख मांगना छोड़कर बूट पालिश का काम करे, ताकि उन्हें भीख के लिए किसी के सामने हाथ न फैलाना पड़े। जूतों की पालिश करने का सपना देखने वाले इन बच्चों की जाति का उल्लेख फ़िल्म में नहीं किया गया है। 

फ़िल्म के एक संवाद में बेलू जॉन चाचा से पूछती है कि ‘हमें रोज़-रोज़ भूख क्यों लगती है’। जिसका उत्तर देते हुए जॉन चाचा कहते हैं, ‘भूख हमारे वतन की सबसे बड़ी बीमारी है’। उन बच्चों के पास और भी बड़े सवाल हैं। वे जानना चाहते हैं कि कौन-सा ऐसा काम है, जिससे हमें लोग बदनाम न करें। क्या यह हमारे भाग्य के कारण है कि हम भिखारी हैं और दूसरे लोग अमीर हैं। वे जॉन चाचा से यह भी जानना चाहते हैं कि हमारे पास काम क्यों नहीं है, क्यों हमें भीख मांगनी पड़ती है। बच्चे जॉन चाचा की शिक्षा से यह समझ चुके हैं कि भीख मांगना गर्व की बात नहीं है। बच्चों के जीवन की इस पीड़ा को कि उन्हें भीख मांगनी पड़ती है और निरंतर अपमानित होना पड़ता है, इस फ़िल्म के बुनियादी सवाल हैं : 

जॉन चाचा तुम कितने अच्छे, तुम्हें प्यार करते सब बच्चे

जॉन चाचा तुम कितने अच्छे, तुम्हें प्यार करते सब बच्चे

हमें बता दो ऐसा काम, कोई नहीं करे बदनाम।/ चाचा क्या होती तक़दीर, क्यों है एक भिखारी चाचा, क्यों है एक अमीर/ चाचा हमको काम नहीं, क्यों काम नहीं/ भीख मांगकर जीने में कुछ नाम नहीं।

बच्चों के इन सवालों से जॉन चाचा भी विचलित हो जाते हैं और वे उन्हें जीवन में निरंतर आगे बढ़ने और संघर्ष करने के लिए प्रेरित करते हैं। वे बच्चों को कहते हैं कि ज़िंदगी की ठोकर और मुसीबत का हंस के मुकाबला चाहिए। वे यह बात बार-बार दोहराते हैं कि भूखों मरना, लेकिन भीख नहीं मांगना।

भोला और बेलू की मजबूरी यह है कि चाची के डर से उन्हें रोज़ भीख माँगनी पड़ती है। लेकिन भीख से ही वे पैसे बचाकर बूट पोलिश का सामान खरीदते हैं। जिस दिन उनके हाथ में बूट पोलिश का सामान आता है, उस दिन वे इतने खुश होते हैं कि वे ज़ोर से नारा लगाते हैं, ‘आज हमारा हिंदुस्तान आज़ाद हो गया है। भीख मांगना बंद और काम करना चालू। महात्मा गांधी की जय’। 

यह शायद अकेली फ़िल्म है, जो भीख मांगने की बजाय काम के महत्त्व को शक्तिशाली ढंग से सामने लाती है। यही नहीं, फ़िल्म इस बात पर भी ज़ोर देती है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। फ़िल्म के इस संदेश की तुलना 1989-90 के मण्डल विरोधी आंदोलन से कर सकते हैं, जहां सवर्ण परिवारों के शिक्षित युवा आरक्षण के विरोध में सड़क पर बैठकर बूट पोलिश कर रहे थे और अपनी इस श्रम विरोधी हरकत द्वारा यह बता रहे थे कि अगर आरक्षण जारी रहा, तो एक दिन हमें भी सड़क पर बैठकर बूट पोलिश करनी पड़ेगी।

वर्ण व्यवस्था के अनुसार अवर्ण  और सवर्ण के बीच भेद का आधार श्रम है। जो हाथ से काम करता है, वह अवर्ण है और जो हाथ से काम नहीं करता, वह सवर्ण है। स्त्री को भी हाथ से काम करना पड़ता है, इसलिए उसे भी वर्ण-व्यवस्था के अनुसार अवर्ण ही माना गया है और इसीलिए उसका वर्ण पहले उसके पिता से और बाद में पति से निर्धारित होता है। इसलिए हिन्दू धर्म में श्रेष्ठ वही माना जाता है, जो कोई काम नहीं करता।

हिन्दू और जैन धर्म दोनों में माना गया है कि कर्म से मनुष्य बंधन में पड़ता है। दान देने को हिन्दू धर्म में बहुत पुण्य माना गया है। ब्राह्मण को दान देने से अन्य वर्णों और जातियों को पुण्य मिलता है, लेकिन अवर्ण जातियों को दान देने से जो दरअसल भिक्षा ही है, उसका पुण्य देने वाले को मिलता है, लेकिन स्वयं उनको नहीं। दान लेकर वे ब्राह्मण नहीं हो जाते, अवर्ण ही रहते हैं। दान की महिमा इतनी अधिक है कि कन्या के विवाह को कन्यादान कहा जाता है, यानी कन्या दान में दी जाने वाली वस्तु है और अपनी बेटी को दान में देकर माता-पिता को भी पुण्य मिलता है।

दान की इसी महिमा के कारण दान-दक्षिणा देना हिन्दू धर्म और संस्कृति का अविभाज्य अंग है। दान की महिमा से धार्मिक ग्रंथ भरे पड़े हैं। उसकी तुलना में कर्म के महत्त्व का लगभग कोई उल्लेख नहीं है। भगवद्गीता, जिसमें कहा गया है कि ‘कर्मण्यवाधिकारस्ते म फलेषु कदाचन’ यानी कर्म करना तुम्हारा अधिकार है, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए।इसका अर्थ यह भी है कि कर्म से फल मिलेगा या नहीं, इस पर धर्म ग्रंथ मौन है, लेकिन दान देने से मिलने वाले पुण्य पर धर्म ग्रंथ बहुत अधिक जोर देते हैं और ब्राह्मण को दिए जाने वाले दान पर भी।  

बूट पोलिश फ़िल्म के ही एक दृश्य में झुग्गी बस्ती में एक सेठानी अपने कारिंदों के साथ गरीब लोगों के बीच दान देने के लिए आती है। लोग झुंड के झुंड उसी तरफ जाते नजर आते हैं, जहां सेठानी भीख दे रही है। वह सब को एक-एक आना, दो-दो आना बांटती है। साथ में चने भी देती है। वहाँ बूढ़े, जवान, बच्चे सभी इकट्ठा होकर हाथ फैलाकर भीख लेने लगते हैं। हो-हल्ला सुनकर अपनी झोपड़ी में से जॉन चाचा बाहर आते हैं।

लोगों को हाथ फैलाकर भीख मांगते देखकर जॉन चाचा सेठानी और उनके कारिंदों को कहते हैं, ‘आप भीख देता है देवी जी। आप समझता है, आज आपने दो आना दिया, तो भगवान आपको चार आना देगा’। सेठानी जॉन चाचा की बात से नाराज हो जाती है और कहती है, ‘कैसी बात करता है?' उसके कारिंदे सेठानी की दान-दक्षिणा की प्रवृति की प्रशंसा करते हुए गर्व से बताते हैं, “माताजी ने धर्म में चार मंदिर बनवाए हैं, और कई गोशालाएं भी बनवायी हैं। और आज पोते की खुशी में अपने हाथों दान देने आई हैं। आप क्या बक रहे हैं’।

सेठानी के चेहरे पर अपनी प्रशंसा सुनकर गर्व की चमक आ जाती है। इस पर जॉन चाचा कहता है, ‘हम ठीक बकता है साहब, तुम सरीखा लोग नहीं होता, तो या तो ये लोग तड़प-तड़प के मर जाता या कुछ काम करता, इनको भीख मत दो, कुछ काम दो साहब’। इस पर सेठानी का एक कारिंदा कहता है कि ‘ये हमारा काम है क्या?’। इस पर जॉन चाचा कहता है, ‘ये हमारा काम नहीं, तुम्हारा काम नहीं, बाहर वालों का काम है क्या, फिर किसका काम है, बोलो’। जॉन चाचा की बात पर सेठानी के कारिंदे डांटते हुए कहते हैं, ‘तू पुण्य के काम में दखल देता है’।

सेठानी अपने कारिंदों के साथ आगे बढ़ जाती है। भीख मांगने में शामिल कुछ युवक आकार जॉन चाचा से लड़ने लगते हैं, ‘ए बुड्ढे तुम खुद तो भीख माँगता नहीं, हमको भी नहीं मांगने देता’। जॉन चाचा छोटे बच्चों की तरफ इशारा करते हुए कहता है, ‘ये बच्चा लोग नयी दुनिया में कदम रखता है, इनको भीख मांगना मत सिखाओ’। इस पर एक युवक कहता है, ‘कहाँ है नयी दुनिया। हम कल भी भूखा मरता था, आज भी भूखा मरता है, किधर है नयी दुनिया’। यह कहकर वह जॉन चाचा को ज़ोर से धक्का देता है और जॉन चाचा गिर जाते हैं। 

फ़िल्म के इस सीन से साफ है कि लोग गरीब हैं और इस गरीबी के कारण ही जब कोई दान या भीख देने आता है, तो लोग बड़ी संख्या में उमड़ पड़ते हैं। गरीब लोगों को मदद की ज़रूरत है, पेट भरने के लिए और जीवनयापन के लिए। लेकिन क्या यह मदद भीख के रूप में मिलनी चाहिए या काम के रूप में। किसी को काम देने से कोई पुण्य नहीं मिलता, दान देने से, भीख देने से मिलता है।

इसीलिए सेठानी के कारिंदे ये कहते हैं कि ‘ये हमारा काम है क्या?’ दान देने वाले को पुण्य मिलता है या नहीं, लेकिन जिनको भीख लेने की आदत पड़ जाती है, उनका काम पर से विश्वास उठ जाता है। और जब काम पर से विश्वास उठ जाता है, तब वे काम को न अपनी ज़रूरत मानते हैं और न अपना हक़। फिर भीख देना और भीख लेना ही संस्कृति बन जाता है। बूट पोलिश में दिखाया गया भीख या दान का दृश्य आज भी हर कहीं देखा जा सकता है। भीख मांगने में इस फिल्म के दोनों भाई बहन जो शर्मिंदगी महसूस करते हैं, वैसी शर्मिंदगी शायद ही कहीं नजर आती है।

भोला और बेलू के जीवन का एक ही लक्ष्य होता है कि भीख मांगना छोड़कर मेहनत-मजदूरी से जीवनयापन करें। जो उम्र उनके पढ़ने-लिखने और खेलने-कूदने की है, उस उम्र में उन्हें पेट पालने के लिए पहले भीख मंगनी पड़ती है और बाद में बूट पोलिश करना। मेरा मकसद यहाँ फ़िल्म की चर्चा करना नहीं है, बल्कि भीख देने और मांगने की बढ़ती प्रवृति और उसको शासन की तरफ से दिया जा रहा बढ़ावा है।

जिस गरीबी की चर्चा फ़िल्म में है, वह उस समय का एक ऐसा यथार्थ है, जो सबसे बड़ी समस्या के रूप में मौजूद था और तत्कालीन सरकारों के लिए भी उसे समाप्त करना एक चुनौती थी। देश आज़ाद हुए एक दशक भी नहीं हुआ था। 1952 में पहला चुनाव हुआ था। 1951 में प्रथम पंचवर्षीय योजना लागू हो चुकी थी, जिसका मकसद था खाद्य पदार्थों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनना, ताकि देश में भूखमरी समाप्त हो और बार-बार होने वाले दुर्भिक्ष के प्रकोप से देश को बचाया जा सके। बड़े पैमाने पर उद्योगीकरण करना, ताकि आधारभूत संरचना का विस्तार हो और देश तेजी से विकास करे और इसी विकास से रोज़गार में भी वृद्धि हो।

ये लक्ष्य किसी ऐसे देश के नहीं हो सकते, जिसकी बहुत बड़ी आबादी भीख और दान-दक्षिणा पर निर्भर रहती हो। इसलिए उस समय ऐसी बहुत सी फिल्में बनीं, जिनके माध्यम से गरीब जनता की वास्तविक समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया गया था। उस दौर की बहुत सी फ़िल्मों के माध्यम से व्यवस्था का भी ध्यान जनता की वास्तविक समस्याओं की तरफ ध्यान दिलाया गया था, ताकि उनकी योजनाएं जनोन्मुखी हो और जनता भी अपनी समस्याओं के प्रति जागरूक हों। बूट पोलिश एक ऐसी ही फ़िल्म थी जो बताती है कि भीख पर निर्भर रहने वाली जनता कभी न आत्मनिर्भर बन सकती है और न ही तरक्की कर सकती है, इसलिए ऐसी कुप्रथाओं से मुक्त होना भी उतना ही जरूरी है।  

आज स्थिति बिल्कुल उलट है। आज जो राजनीतिक दल केंद्र में सत्तासीन है, वह जनता को रोज़गार उपलब्ध कराने की बजाय उन्हें पाँच किलो अनाज और 1500-2000 रुपये नकद देकर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ लेती है। आज पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी है। रोज़गार पैदा होता है उत्पादन के साधनों के विस्तार से। आज़ादी के बाद देश में पहले आधारभूत संरचना का विस्तार किया गया, उसके बाद बुनियादी जरूरतों को पूरा करने वाले उत्पादों को बढ़ावा दिया गया। इन सबके बावजूद आज़ादी के तीन-चार दशकों तक देश के किसी-न-किसी हिस्से में अकाल पड़ते रहे, लेकिन कृषि को बढ़ावा देने का ही नतीजा था कि 1990 तक आते-आते देश खाद्य उत्पादों में आत्मनिर्भर बन सका। स्कूलों, कालेजों और विश्वविद्यालयों का विस्तार हुआ। 

लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई है, सार्वजनिक क्षेत्र के कारखानों का निजीकारण किया जा रहा है या उनको बंद किया जा रहा है। उत्पादन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने की बजाय सेवा क्षेत्र का विस्तार किया जा रहा है। नए स्कूल और कॉलेज खोलने की बजाय उन्हें बड़ी संख्या में बंद किया जा रहा है। जब रोज़गार केंद्रित कोई ठोस योजना ही नहीं है, तो रोज़गार कैसे पैदा होगा। रोज़गार की मांग से पैदा होने वाले असंतोष को नियंत्रण में रखने के लिए 80 करोड़ लोगों को जो कुल आबादी का लगभग 60 फीसद है, पाँच किलो अनाज दिया जा रहा है।

यह मदद उन लोगों को दी जाती हैं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने के लिए मजबूर हैं। यानि कि आजादी के 75 साल बाद भी 60 फीसदी आबादी इतनी अधिक गरीब है कि पेट भरने लायक अनाज खरीदने की उसकी हैसियत नहीं है। किसानों को उनके उत्पाद के उचित मूल्य की गारंटी का कानून बनाने के लिए भी तैयार नहीं है। इसके बजाय उनके खाते में कुछ हजार रुपये डाले जा रहे हैं। लेकिन यह मदद इतनी कम और नाकाफ़ी है कि इसके बावजूद अब भी कर्ज के बोझ तले किसान रोजाना आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। 

औरतों के वोट हासिल करने के लिए लाड़ली बहन या इसी तरह के नामों वाली योजनाओं से उनके खातों में 1500 रुपये चुनाव से पहले डाले जा रहे हैं। नकदी और अनाज के रूप में दी जा रही मदद लगभग वैसी ही भीख है, जो बूट पोलिश फ़िल्म में सेठानी द्वारा दिया जाने वाला दान, जिसमें वह एक आना-दो आना भी देती है और मुट्ठी भर चने भी। जॉन चाचा सेठानी को कहता है कि इनको भीख की बजाय काम दीजिए। सेठानी के कारिंदे कहते हैं कि काम देना हमारा काम नहीं है।

मौजूद सत्ता भी इस बात में यकीन करती है कि रोज़गार देना, शिक्षा देना हमारा काम नहीं है। जनता की मानसिकता भी ठीक उसी तरह की बनाई जा रही है, जो फ़िल्म के उन झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों की है जो हाथ फैलाने और भीख लेने में ही गर्व महसूस करते हैं और जो इस भीख का विरोध करते हैं, उनको वे अपना दुश्मन मानने लगते हैं। अभी काम को अपना अधिकार समझने की मांग करने वाले को गरीब जनता अपना दुश्मन तो नहीं मानती, लेकिन अगर स्थिति यही रहती है, तो निकट भविष्य में ऐसा भी हो सकता है। 

ऐसा नहीं है कि गरीबों और बेरोज़गारों की मदद करने की कोशिशें पहले की सरकारों में नहीं हुई है। इंजीनियरिंग पढे-लिखे युवाओं को तब कुछ साल बेरोज़गारी भत्ता दिया जाता था। लेकिन उस दौरान भी किसी न किसी सरकारी संस्थान में रोजाना रिपोर्ट करना पड़ता था और काम भी करना पड़ता था। जब किसी राज्य में अकाल पड़ता था, तो कई तरह की योजनाएं चलाई जाती थी और गाँव के गरीब किसानों और खेत मजदूरों को सड़के बनाने, तालाब या कुआं खोदने के काम में & में भी ग्रामीण बेरोज़गारों को कम से काम सौ दिन का काम दिया जाता था।

यह गरीबों को दिया जाने वाला अस्थायी रोज़गार था, लेकिन भीख नहीं थी। यह संयोग नहीं है कि भाजपा मनरेगा की हमेशा विरोधी रही है और मोदी सरकार ने अपने शासन के दौरान इसे लगातार कमजोर किया है। बेरोज़गारी की समाप्ति के लिए जरूरी है कि संविधान में प्रत्येक नागरिक के लिए रोज़गार की गारंटी हो। पाँच किलो अनाज और 1500 रुपये की कथित मदद से गरीब लोगों को अपने अहसान तले दबाकर उनके वोट तो हासिल किए जा सकते हैं और उन्हें अपनी अधिकार के लिए संघर्ष करने से भी रोका जा सकता है लेकिन आर्थिक और सामाजिक विषमता से ग्रस्त देश को समतावादी, स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर नहीं बनाया जा सकता।

लेखक इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्ति के बाद अब स्वतंत्र लेखन में सक्रिय हैं। जनवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हैं। संपर्क : jparakh@gmail.com

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next