एप डाउनलोड करें

Amet News : पीएम श्री विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को बांटे पुरस्कार

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 05 Feb 2025 01:23 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट के तत्वावधान में खेल दिवस पर विद्यालय में आयोजित हुई, विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता रहे, खिलाड़ियों के प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक की अध्यक्षता व मुख्य अतिथि प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत व विशिष्ट अतिथि प्राध्यापक बाबुलाल सालवी, सम्पत खटीक, मनोज शर्मा, मुकेश वैष्णव के आतिथ्य में पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. 

प्रतियोगिता संयोजक प्राध्यापक जगदीश चन्द्र शर्मा ने विद्यालय में आयोजित हुई, खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. पीएम श्री विद्यालय की योजना के अन्तर्गत खेल दिवस पर आयोजित हुई. वरिष्ठ वर्ग में क्रिकेट, कब्बड्डी, वाॅलीवाल आदि खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों व कनिष्ठ वर्ग में आयोजित हुई. चम्मच रेस, रुमाल झप्पट, बोरा रेस व कुर्सी रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र व मेडल्स पहनाकर सम्मानित किया गया. 

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश वैष्णव ने किया. प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक ने खिलाड़ियों को प्रेरित करते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर प्राध्यापक राखी आर्य, नवल सिंह, भैरूलाल जीनगर, सर्वेश्वर सालवी, करण सिंह, शक्ति सिंह चौहान, नलिना चोरड़िया, पूजा शर्मा, चंचल दमामी, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह सोलंकी, शंकर लाल प्रजापत आदि मौजूद थे.

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next