एप डाउनलोड करें

कुंभलगढ़ आमेट विधायक श्री सुरेन्द्रसिंह राठौड ने क्षेत्र के प्रवासियों से की अपील : परिजन चिंता नहीं करे में हुं ना

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 28 Mar 2020 07:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● सरकार व भाजपा कार्यकत्ता जुटें है व्यवस्था में-जनता भी कर रही है सहयोग

आमेट। कोरोना के कोहराम को लेकर कुंभलगढ़ आमेट विधायक श्री सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रवासियों को सोशल मीडिया के जरिये उनके परिवार वालों के प्रति पुरी तरह से आश्वत किया। विधायक प्रवक्ता श्री माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया की शुक्रवार, शनिवार शाम को विधायक राठौड़ द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थान के बाहर राज्यो में निवासरत् प्रवासियों को आश्वत किया है कि उनको अपने परिजनों के लिए घबराने की कतई जरूरत नही है। राजस्थान में 14 अप्रेल तक राज्य सरकार,विधायक एवं भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा उनके घर जाकर सभी तरह की व्यवस्था करने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही परिजनों के लिए मेडिकल, दवाई एवं खाद्य सामग्री की व्यवस्था को अंजाम दे रहे है। विधानसभा क्षेत्र में कहीं भी प्रवासियों के परिवार या कोई अन्य जरूरतमंद, बेसहारा लोग किसी भी समस्या से अगर परेशान हो रहे तो वह स्वयं विधायक को फोन करके बता सकता है या कार्यकर्ता से संपर्क कर सकता है। प्रवासी परिवारों को खाने-पीने में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना वायरस से लड़ने हेतु विधायक ने सभी प्रवासियों से अपील की राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देश की पालना करते हुए प्रशासन का सहयोग करें और अपने अपने घरों में रहकर लॉक डाउन की व्यवस्था को बनाए रखने की बात कही। वही विधानसभा क्षेत्र के सभी भामाशाह, दानदाताओं से भी निवेदन किया है कि इस दुख की घड़ी में उन जरूरतमंद सभी विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए कुछ न कुछ ऐसी व्यवस्था करे जिससे आदमी भूखा उठे लेकिन भूखा ना सो पाए। आपका एक छोटा सा प्रयास क्षेत्र वासियों के लिए वरदान हो सकता है। ऐसे लोग इस पुण्य कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस पुनीत कार्य को सफल बनाकर एक मिसाल कायम कर सकते हैं।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !! 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next