आमेट : (मुबारिक अजनबी...) सेलागुड़ा ग्राम. पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बीएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे, छात्राध्यापक राजू भोई (विद्या भवन जीएसटीटी कॉलेज उदयपुर) को विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह सहू द्वारा ईकलाई पहनाकर और श्रीफल भेंटकर सम्मानित कर विदा किया.
पीईईओ सेलागुड़ा ने कहा कि जिस प्रकार एक शिक्षक में जो गुण होने चाहिए वे सभी गुणों से संपन्न सभी कार्यों को समय पर करने की पूर्णनिष्ठा रखने वाले सदैव प्रसन्नचित रहने वाले हंसमुख स्वभाव के धनी प्रशिक्षक को विदा करते हुए सुख व दुःख दोनो की अनुभूति हो रही हैं. हम सभी आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजू भोई, शिक्षक मोहन सिंह चौहान रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद सिंह सहू ने की. विद्यालय के समस्त शिक्षक कृष्णकुमार यादव, शारीरिक शिक्षक चंदनमल वीरवाल, भीम सिंह मीणा, कनिष्ठ लिपिक घेवर रेबारी, मधुबाला शर्मा, आशा जोशी, हेमलता चौहान, भावना वैष्णव, मंजू भांड तथा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने प्रशिक्षक राजू भोई को विद्यालय परिवार से विदाई दी.
इनका कहना है : मैं बीएड प्रशिक्षक राजू भोई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेलागुड़ा आमेट मेरे द्वारा स्थानीय विद्यालय में 96 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान सभी शिक्षक व छात्र-छात्राओं का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जो भी स्नेह-प्यार मिला. मैं सदैव इसका ऋणी रहूंगा तथा मैं समस्त विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करता हुँ और मैं अपने स्तर से समय-समय पर स्थानीय विद्यालय में अपनी शत-प्रतिशत उपस्थित होकर विद्यालय में बच्चों के शिक्षण कार्यो में अपना योगदान देता रहूंगा.