आमेट : राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट की बैठक 18 जनवरी 2024 गुरुवार साय 4:30 बजे सेठ तख्तमल अंग्रेजी माध्यम विद्यालय आमेट स्टेशन परिसर में आयोजित की जायेगी।
बैठक में शिक्षक समस्याओ पर चर्चा, राज्यस्तरीय शिक्षक समेलन में भाग लेने की रणनीति एवम कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह जानकारी उपशाखा अध्यक्ष हरिओम सिंह चूंडावत ने दी।
M. Ajnabee, Kishan paliwal