आमेट
पालीवाल समाज के पूर्व सरपंच श्री जगदीश चंद्र पालीवाल विजयश्री की भूमिका में-दिखा रंग सेलागुड़ा पंचायत के चुनाव में...
Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍● चंद्रभागा नदी से नहर द्वारा दोवड़ा एनिकट में पानी लाया जाएगा-मतदाताओं से किया वादा
सेलागुड़ा। समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले पूर्व सरपंच श्री जगदीश चंद्र पिता कन्हैयालाल जी बागोरा (ढेलाणा) अपने पूर्व कार्यकाल की याद ताजा करते हुए वर्तमान में भी ग्राम पंचायत सेलागुड़ा के सरपंच के पद चुनाव लड़ रहे है। उनका चुनाव चिन्ह केमरा है ओर अपने किए कार्य के बल पर एक फिर सामाजिक ओर गांववासियों की सेवा करने को तत्पर है। श्री जगदीश चंद पालीवाल इस बार चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं थे। लेकिन गांववासियों के आग्रह को मना कर सके ओर एक फिर मतदाताओं के विश्वास पर चुनाव मैदान में अपना जादू चला रहे है। पूर्व सरपंच श्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने चर्चा के दौरान पालीवाल वाणी प्रतिनिधि श्री किशन पालीवाल, एम अजनबी को अनगिनत कार्य बताते हुए कहा कि सेलागुड़ा पंचायत में पनगर योजना के कुंआ खुदाई व पाईप लाईन डाली गई, पानी की टंकी बनाई गई। सोलकर लाईटे लगवाई, सोलर लाईटे लगवाई गई, सीसी रोड बनाकर जनता को राहत पहुंचाई तथा जनता की कई समस्याओं को पंचायत स्तर पर हल कराकर कई सुविधाओं का लाभ दिलाया गया। श्री जगदीश चंद्र पालीवाल अपने जनसपंर्क के दौरान मतदाताओं को विश्वास दिला रहे है कि पंचायत में शेष कई विकास काम कराएं जाएगे। चंद्रभागा नदी से नहर द्वारा धोकड़ा एनीकट में पानी लाया जाएगा। जिससे पुरे सेलागुड़ा पंचायत में पानी की समस्या से पूरा छूटकारा मिल जाएगा। विद्यूत व्यवस्था की समूची व्यवस्था के साथ सड़क, पानी, ड्रेनेज की समस्यों का भी निराकरण कर पंचायत को हरा भरा बनाने के लिए भी समस्त ग्रामवासियों को शुद्व हवा पानी मिले इसके लिए भी निरंतर काम करूंगा। आपने मुझे पूर्व में भी विश्वास जताया था...आपके आशा के अनुरूप विकास कार्य करने में मैंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस बार भी आपके सभी कार्य पंचायत स्तर पर पूरे करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। श्री जगदीश चंद्र पालीवाल ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि इस बार फिर मुझ पर विश्वास जताया है तो 24 घंटे निरंतर आपके बीच रहकर समाज विकास ओर गांव की खुशहाली के लिए काम करता हुआ दिखाई दुंगा। मेरे चुनाव चिन्ह कैमरे पर आपका अमूल्य वोट डालकर कर मुझे विजयश्री बनाएं। पालीवाल समाज के सामाजिक कार्यकर्ता, मुंबई में व्यापारी श्री नंदकिशोर पुरोहित ओर श्री बाबुलाल पालीवाल भी गांववासियों से मोबाईल ओर सोशल मीडिया के माध्यम से श्री जगदीश चंद्र पालीवाल को विजय बनाने ओर कैमरा पर मोहर लगाने की लगातार अपील कर रहे है, जिससे मतदाताओं को भरोसा हो गया है कि एक बार फिर अपने उम्मीद्ववार को ही विजय बनाना है। जीत के प्रति श्री जगदीश चंद्र पालीवाल भी आशावान नजर आ रहे है।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...