आमेट
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती राधा बाई भट्ट का निधन
किशन पालीवालआमेट :
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती राधाबाई पति ब्रह्मलीन श्री रंगलाल जी भट्ट का आज दिनांक 6 फरवरी 2023 सोमवार को दुखद निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 7 फरवरी 2023 मंगलवार को सुबह 9. 00 बजे ग्राम. आमेट-बड़ीपोल जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम आमेट जाएगी.
आप सत्यनारायण भट्ट, लक्ष्मीनारायण भट्ट, घनश्याम भट्ट, दुर्गाशंकर भट्ट की पूजनीय माताजी एवं प्रकाश चंद बागोरा (ग्राम. मेरड़ा), राकेश जोशी (ग्राम. बिजनोल) की सासुजी माँ थी. उक्त जानकारी इंदौर के प्रसिद्व अभिभाषक श्री मोहनलाल बागोरा (ग्राम. मेरड़ा) एवं युवा समाजसेवी अभिभाषक श्री यशवंत बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो : किशन पालीवाल...✍️