आमेट
चारभुजा गैस एजेंसी की अपील : उज्जवला योजनाओं के तहत पहला गैस सिलेंडर की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । लॉकडाउन के बाद से ही चारभुजा गैस एजेंसी द्वारा उज्जवला योजना के तहत सभी उज्ववला गैस उपभोक्ताओ को तीन सिलेंडर निःशुल्क दिए जा रहे है। एजेंसी की प्रोप्राईटर श्वेता खंगारोत के अनुसार केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण उज्जवला गैस योजना के तहत चारभुजा गैस सर्विस के समस्त उज्जवला उपभोक्ताओं को तीन महिनें तक 3 गैस सिलेंडर नि.शुल्क गैस देने का प्रावधान है। गैस एजेंसी के मैनेजर हितेन्द्र शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया की प्रत्येक उज्जवला योजना के उपभोक्ता को अपना पहला गैस सिलेंडर 30 अप्रैल तक लेना अनिवार्य है। बकाया 2 गैस सिलेंडर की राशि मार्च 2021 तक उसके खाते में जमा रहेगी। उपभोक्ता कभी भी दोनों सिलेंडर ले सकता है । किन्तु उपभोक्ता निःशुल्क गैस का पहला सिलेंडर 31 अप्रैल तक नही ले पाया तो उसकी राशि स्वतः खाते से निल हो जाएगी। इसलिए कोरोना की इस महामारी में भी चारभुजा गैस एजेन्सी के प्रत्येक उपभोक्ता को समय पर गैस सिलेंडर की सप्लाई के लिए कटिबद्ध हैं। इसका लाभ सभी उज्ज्वला योजना वाले उपभोक्ताओ को उठाना चाहिए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!