आमेट

आमेट : 'अग्निपथ' योजना के विरोध में युथ कांग्रेस का प्रदर्शन

Mubarik ajnabi
आमेट : 'अग्निपथ' योजना के विरोध में युथ कांग्रेस का  प्रदर्शन
आमेट : 'अग्निपथ' योजना के विरोध में युथ कांग्रेस का प्रदर्शन

आमेट : (Mubarik ajnabi) भारत की तीनों सेनाओं में केंद्र सरकार द्वारा युवाओं के लिए लाई गई सेना भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सोमवार को देश के युवाओ के समर्थन मे  कुम्भलगढ़ जनसेवक एवं प्रदेश महासचिव वैभव उपाध्याय के नेतृत्व में आमेट कुम्भलगढ़ विधानसभा में विरोध प्रदर्शन के तहत नगर के मुख्य बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर कागजी कार्यकर्ताऔ भारत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सेना में लागू किए जा रहे इस भर्ती प्रक्रिया को बंद करने की मांग की गई। प्रदर्शन में नगर पालिका पार्षद सुरेश खींची,प्रमोद शर्मा,प्रकाश खटीक,ताहिर अली,मुकेश रेगर,यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र जांगिड़,नगर आमेट अध्यक्ष नारायण डॉडिया, जिला महासचिव दीपक सरगरा,पूर्व जिला अध्यक्ष एनएसयूआई दीपक मेवाडा, पूर्व कॉलेज प्रेसिडेंट सोहेल शेख, मनीष मेवाड़ा पुष्कर गुर्जर, राजकुमार खटीक, राहुल राजपूत, जगदीश बुनकर, पंकज मेवाडा, सदाम हुसैन, साजिद खान, एवं  सभी यूथ कॉंग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News