आमेट
Amet update : गोवल में प्रसूता एवं स्वणॆ प्राशन शिविर का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. आंचल प्रसूता केंद्र आमेट और आयुष्मान आरोग्य मंदिर गोवल राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय गोवल में प्रसूता एवं स्वर्ण प्राशन कैंप का आयोजन किया गया.
आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रजनी ने बताया कि इस शिविर में 0 से 10 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्रशन की खुराक पिलाई गई एवं गर्भवती महिलाओं को गर्भ के दौरान आयुर्वेद और योग का महत्व बताया गया। इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गरिमा परिचारक, हिम्मत सिंह, योग प्रशिक्षक विष्णु सिंह, नजर कुंवर आदि ने शिविर में सहभागिता निभाई एवं इस शिविर में 80 बच्चों को स्वर्ण प्राशन की खुराक पिलाई गई एवं शिविर में आई हुई सभी महिलाओं को गर्भ के दौरान रखने वाली सावधानियां योग एवं आयुर्वेद का उपयोग बताया गया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal