आमेट

आमेट परिक्रमा : धूकलखेडा में वार्षिकोत्सव कर संगम, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : धूकलखेडा में वार्षिकोत्सव कर संगम, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आमेट परिक्रमा : धूकलखेडा में वार्षिकोत्सव कर संगम, रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

आमेट । समिपवर्ती ग्राम धूकलखेडा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मे वार्षिकोत्सव. संगम.रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ आयोजित हुआ। समारोह की अध्यक्षता पीईईओ डां.योगेश्वर दयाल शर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रधान प्रतिनिधि एवं समाजसेवी हजारीलाल गुर्जर थे। जबकी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपप्रधान सज्जनसिंह सोंलकी, सरपंच देवेन्द्रसिंह चारण, उपसरपंच सुरेन्द्र सिह,पं.स.स.गोपीलाल लोहार, नारायण सालवी, बद्रीलालजी , प्रभूलाल सालवी, प्रकाश शर्मा, अशोक सालवी आदि उपस्थित थे। इस दौरान आगन्तुक अतिथियों का स्वागत सत्कार प्रधानाध्यापक बसराम मीणा एवं गणमान्यजनो द्रारा किया गया। समारोह मे बालक/बालिकाओं ने शिक्षा प्रद अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर ने विधालय में कमरे बनाने की घोषणा की।

अभिभावकगण,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देती बालिकाएं

अभिभावकगण,सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देती बालिकाएं

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News