Tuesday, 13 January 2026

आमेट

Amet News : श्री जयसिंह श्याम गौशाला में गौमाता का किया पूजन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : श्री जयसिंह श्याम गौशाला में गौमाता का किया पूजन
Amet News : श्री जयसिंह श्याम गौशाला में गौमाता का किया पूजन

आमेट. राजस्थान सरकार के 02 साल पूरे होने के उपलक्ष्य मे श्री जयसिंह श्याम गौशाला आमेट में गुरुवार प्रातः 10 बजे गौमाता का पूजन एवम आरती की गई। तत्पश्चात गौशाला में उपस्थित महानुभावों द्वारा समस्त गौमाताओं को गुड़ एवम हरा चारा और रचका खिलाया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार भारद्वाज उपनिदेशक बीवीएचओ आमेट, रमन कंसारा जिला महामंत्री भाजपा राजसमंद, सुनील गांधी भाजपा उपाध्यक्ष राजसमंद, गौभक्त मुकेश सिरोया,धर्मेश छिप्प , गौशाला समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विष्णु गोपाल सोमानी, व्यवस्थापक मनोहर लाल शर्मा,, गौशाला सचिव मदन लाल पुरोहित,गौशाला में कार्यरत अंकुर पानेरी,सोहन सिंह, देवी लाल,प्रकाश तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अन्य गौप्रेमी जन भी गौपूजन में सामिल हुए,।कार्यक्रम की शुरुआत पंडित द्वारा शास्त्रोक्त पूजा अर्चना के साथ हुई एवम उसके बाद गौमाताओ को हरा चारा, गुड़, और दलिया आरोगाया गया।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News