आमेट
Amet News : भाजपा नगर मण्डल की संगठन महापर्व की कार्यशाला आयोजित
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर के सब्जी मण्डी आनन्द मार्केट मे भाजपा नगर मण्डल की संगठन महापर्व की कार्यशाला प्रभारी संजय सिंह बारहठ के मुख्य आतिथ्य मे आयोजन की गई.
इस अवसर पर आमेट नगर के ग्यारह बूथों पर दो शक्ति केन्द्र सहयोगी जगदीश सिंह चौहान एवं राधेश्याम खटीक को दायित्व दिया गया एवं सर्व सम्मति से बूथ अध्यक्ष व कमेठियो का गठन करने का प्रस्ताव लिया गया.
इस दौरान नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल, पूर्व अध्यक्ष अरुण मिश्रा, जयसिंह भाटी, नारायण सिह पंवार, अजय देवपुरा, सुरेन्द्र सिंह पंवार, रजलेश जीनगर, हातिम बोहरा, विक्रम सिंह चौहान आदि अनेक कार्यक्रता उपस्थित थे.