आमेट
Amet news : पालीवाल समाज ने होली मिलन समारोह आनंदित होकर मनाया
Kishan paliwal. M. Ajnabee
आमेट.
शीतला सप्तमी रंगो का त्यौहार पालीवाल समाज द्वारा हर्षल्लास के साथ होली मिलन समारोह रूप में मनाया गया. पालीवाल समाज के श्री पुरुषोत्तम बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि शीतला सप्तमी के दिन प्रातः 9ः00 बजे पालीवाल समाज के सभी सदस्य बड़ी पोल श्री चारभुजा मंदिर परिसर पर एकत्रित होकर एक दूसरों को अबीर, गुलाल वह रंग लगाकर होली मिलन समारोह की शुरू हुई.
पालीवाल समाज के हर सदस्य के घर जाकर ठंडे भोजन के रूप में ओलिया पापड़ी भजिऐ का अलपा हर का कार्यक्रम शुरू हुआ. जो दोपहर 2ः00 बजे तक संपूर्ण हुआ.
इस अवसर पर पालीवाल समाज के सर्वश्री रतनलाल बागोरा, जगदीश बागोरा, पुरुषोत्तम बागोरा, जमनालाल बागोरा ,तुलसीराम पालीवाल, किशन लाल पालीवाल, रमेश चंद्र दवे, शांतिलाल बागोरा, मांगीलाल बागोरा, गोपाल लाल पालीवाल, दया शंकर पालीवाल, भारत पालीवाल, दिनेश बागोरा, राजेश पालीवाल, यशवंत पालीवाल, घनश्याम पालीवाल, धनालाल पालीवाल, कन्हैयालाल पालीवाल, सोहनलाल ट्रेलर सहित पालीवाल समाज के सभी छोटे, बड़े समाजसेवी उपस्थित थे.
● Kishan paliwal. M. Ajnabee