आमेट
आमेट अपडेट : भीलमंगरा दोस्तो ने टीम जीवनदाता की पहल पर किया रक्तदान
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. टीम जीवनदाता राजसमंद की मुहिम रक्तदान के तत्वावधान में रक्तदान के सेवा कार्य को लेकर शर्मा हॉस्पिटल राजसमंद में भर्ती दो मरीज बद्री लाल भील और प्यारी बाई को ब्लड की आवश्यकता पडने पर टीम जीवनदाता के सदस्य तेज प्रकाश सेन से दूरभाष पर संपर्क किया. जिस पर सदस्य ने आमेट क्षेत्र के भीलमंगरा निवासी कैलाश मेवाडा बी पॉजिटिव छटीं बार रक्तदान किया और सुरेश माली दुर्लब रक्त ग्रुप ओ नेगेटिव दूसरी बार रक्तदान कर जीवनदान दिया. जिस पर ब्लड बैंक स्टाफ राधेश्याम सुखवाल और टीम जीवनदाता राजसमंद के सदस्य द्वारा बधाई दी गई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-Kishan Paliwal-M. Ajnabeel...✍️