Saturday, 23 Mar 2024
हिंदू धर्म में होली के पर्व को रंगों के त्योहार के रूप में नमाया जाता है। आइए जानते हैं कि होली पर लड्डू गोपाल को गुलाल लगाते समय कौन सा मंत्र बोलना चाहिए।
हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि को होली मनाई जाती है। इस साल उदया तिथि यानी 25 मार्च को होली मनाई जाएगी।
होली के दिन लड्डू गोपाल को गुलाल लगाना चाहिए। इस बात का ध्यान देना चाहिए कि गुलाल गुलाब के फूल का बना होना चाहिए।
लड्डू गोपाल को गुलाल लगाने घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिलता है।
होली पर लड्डू गोपाल को गुलाल लगाते समय मंत्र पढ़ना चाहिए। इससे घर में भगवान कृष्ण प्रसन्न होते हैं भक्त पर कृपा करते हैं।
लड्डू गोपाल को गुलाल लगाते समय ‘त्वदीयं वस्तु गोविन्द तुभ्यमेव समर्पये। गृहाण सम्मुखो भूत्वा प्रसीद परमेश्वर’ मंत्र बोलना चाहिए।
लड्डू गोपाल को गुलाल लगाते समय पीले रंग का भी उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही गुलाबी रंग से भी लड्डू गोपाल के साथ होली खेल सकते हैं।
होली के दिन लड्डू गोपाल को गुलाब का गुलाल लगाने से वैवाहिक जीवन मधुर होने लगता है। इससे घर में होने वाले लड़ाई-झगड़े भी दूर होने लगते हैं।
होलिका अग्नि में इन लकड़ी को डालने से खुल जायेंगे किस्मत के ताले