Budget 2024 से पहले खरीद लें ये 5 शेयर देंगे एक साल में तगड़ा मुनाफ़ा
Paliwalwani

Budget 2024 से पहले खरीद लें ये 5 शेयर देंगे एक साल में तगड़ा मुनाफ़ा

Wednesday, 31 Jan 2024

Image Credit : Google Images
share will give high returns
Paliwalwani

यदि आप भी किसी स्टॉक में निवेश करके एक साल के अंदर तगड़ा रिटर्न कमाना चाहते हैं तो आज हम आपके ऐसे पांच स्टॉक के बारे में बता रहे हैं. जिनमें बजट से पहले निवेश करें और आने वाले एक साल के अंदर लगभग 29 फीसदी का रिटर्न कमाया जा सकता है.

high return expected share
Paliwalwani

Dalmia Bharat

जिसके लिए 2,830 रुपये टारगेट तय किया है. अभी यह स्टॉक 2,272.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इसमें एक साल के अंदर 29 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

share market

Cipla Share

ब्रोकरेज फर्म ने सिप्ला के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है. अभी ये स्टॉक 1,336 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जिसके लिए 1,600 रुपये का टारगेट तय किया है. माना जा रहा है कि ये स्टॉक आने वाले समय में 16 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.

top shares

Birlasoft Share

इस स्टॉक को खरीदने के लिए भी शेयर बाजार के विशेषज्ञ ने खरीदने की सलाह दी है. यह स्टॉक 829.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जिसके लिए 950 रुपये टारगेट तय किया है. इस स्टॉक में आने वाले समय में 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

share will give high returns

Mahanagar Gas

बजट से पहले इस स्टॉक में निवेश करना भी निवेशकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है. अभी ये स्टॉक 1,407.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जिसके लिए टारगेट प्राइस 1,530 रुपये रखा है.

high return expected share

KEI Industries शेयर

अभी ये स्टॉक 3,134.60 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. जिसके लिए 3,800 रुपये का टारगेट तय हुआ है.

share market

सूचना

इस सूचना को विभिन्न स्त्रोतों से आई जानकारी के आधार पर संकलित किया गया है। इसलिए, पालीवाल वाणी टीम किसी भी शेयर में निवेश की सिफारिश नहीं करती, निवेशक अपने धैर्य से निवेश करें।

रोजाना खाएं 1 संतरा मिलेंगे ये फायदे?

Paliwalwani
Read Now