नया मोबाइल लेने की सोच रहे है तो जरा रुकिए, मई में लॉन्च होने वाले हैं दमदार 5G फोन, देखे लिस्ट
Paliwalwani

नया मोबाइल लेने की सोच रहे है तो जरा रुकिए, मई में लॉन्च होने वाले हैं दमदार 5G फोन, देखे लिस्ट

Friday, 28 Apr 2023

Image Credit : Google Images
5g mobile phone
Paliwalwani

5G सर्विस शुरू होने के बाद कई 5जी स्मार्टफोन्स आ रहे हैं. इस महीने भी कई फ्लैगशिप फोन के साथ बजट 5जी फोन्स आए हैं.

mobile may launching
Paliwalwani

लेकिन मई महीने में कई बड़े फोन्स की एंट्री होने वाली है. सोर्स के मुताबिक Google Pixel Fold और Pixel 7a की घोषणा करेगा और वनप्लस नॉर्ड 3 भी लांच हो सकता है

mobile launching

आइए जानते हैं अगले महीने कौन से फोन लॉन्च होने वाले हैं...

Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ मई में लांच होंगे, नया मीडियाटेक डाइमेसिटी 7000 चिपसेट पैक के साथ Realme 11 Pro+ के पीछे 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलेगा.

6.7-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 80W या 100W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक कर सकता है.

Realme 11 Pro वर्जन एक अलग कैमरा पेश कर सकता है. कहा जाता है कि रियर पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है.

हुड के तहत, 67W फास्ट चार्ज के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी हो सकती है.

Pixel 7a को 10 मई को Google के I/O इवेंट में ग्लोबली लॉन्च करने के लिए कहा गया है. लीक के अनुसार मिड-रेंज फोन Pixel 6a स्मार्टफोन का एक बड़ा अपग्रेड हो सकता है.

लोगो का दावा है कि Pixel 7a में थोड़ी बड़ी बैटरी, 90Hz डिस्प्ले, Google का नया फ्लैगशिप चिपसेट और बेहतर रियर कैमरा सेटअप होगा.

इन राशियों की लड़कियां पर रहती है मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, जिनके साथ से नहीं होगी धन-दौलत की कमी

Google Images
Read Now