राजसमन्द

पालीवाल समाज 24 श्रेणी के चुनाव सम्पन्न, मांगीलाल पालीवाल पुन: अध्यक्ष बने

Suresh Bhat/Ayush Paliwal
पालीवाल समाज  24 श्रेणी के चुनाव सम्पन्न, मांगीलाल पालीवाल पुन: अध्यक्ष बने
पालीवाल समाज 24 श्रेणी के चुनाव सम्पन्न, मांगीलाल पालीवाल पुन: अध्यक्ष बने

राजसमंद। 24 श्रेणी पालीवाल समाज के त्रिवार्षिक चुनाव रविवारको केलवा के अम्बामाता मन्दिर परिसर में समाज के सैंकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में सम्पन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी देवीलाल पालीवाल ने बताया कि 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर की कार्यकारिणी के चुनाव लोकतांत्रिक पद्धति से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हुए। अध्यक्ष पद पर मांगीलाल पालीवाल निवासी झालों की मदार को 83 मत एवं कृष्ण पालीवाल भगवांदा को 51, उपाध्यक्ष पद पर जगदीश पालीवाल धर्मेटा 63, बंशीलाल मण्डा 43, रामलाल माचीकी भागल 43, जगदीश कुमार जावद 39, कैलाश केलवा 20, कालुराम साकरोदा 13, जगदीश केलवा 11, मंत्री पद पर भवानीशंकर जोशी खमनोर 79, मगनलाल माची की भागल 49, कोषाध्यक्ष पद पर छगनलाल पिपलांत्री 79, उंकारलाल 43 मत एवं संगठन मंत्री पद पर देवनारायण मोरवड़ 80, मोहनलाल 43 मत प्राप्त हुए।

निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना पश्चात अध्यक्ष पद पर मांगीलाल पालीवाल, उपाध्यक्ष जगदीष धर्मेटा, बंशीलाल मण्डा, मंत्री पद पर भवानीषंकर जोषी, कोषाध्यक्ष पद पर छगनलाल पिपलांत्री एवं संगठन मंत्री पद पर देवनारायण मोरवड़ को निर्वाचित घोषित कर गोपनियता की शपथ दिलाई।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News