नाथद्वारा
पालीवाल गौरव : श्री मुकेश पालीवाल (राही) नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय उदयपुर होंगे
Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwalनाथद्वारा. राजस्थान सरकार शिक्षा (ग्रुप-2) विभाग आदेश क्रमांक पं. 2 (7) शिक्षा 2/2021 दिनांक 5 अगस्त 2021 के ओदशानुसार समसंख्यक आदेश दिनांक 29 मई 2021 द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी एवं समकक्ष पद पर पदोन्नत एवं वर्तमान में कार्यरत निम्नांकित अधिकारियों का पदस्थापन/स्थानांतरण उनके सम्मुख कॉलम संख्या 4 में अंकित स्थान पर तत्काल प्रभाव से किये जाने के आदेश जारी किए गए. जिसमें पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं जिला उदयपुर के नए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक (हेडक्वाटर) पद पर नव पदोन्नत जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय उदयपुर श्री मुकेश पालीवाल (राही) होंगे. इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत के साथ-साथ पालीवाल समाज में भी हर्ष की लहर देखी जा रही हैं, वही शुभचिंतकों का दिन-भर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
बता दे : पालीवाल वाणी समूह के विशेष सहयोगी के रूप में आपका नाम प्रमुखता से लिया जाता हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Devakishan Paliwal-Devnarayan Paliwal...✍️