इंदौर

पालीवाल समाज के अंतर्गत विभिन्न संगठनों का रिकार्ड तोड़ इंदौर में ऐतिहासिक आयोजन संपन्न

Sunil Paliwal-Anil bagora...✍
पालीवाल समाज के अंतर्गत विभिन्न संगठनों का रिकार्ड तोड़ इंदौर में ऐतिहासिक आयोजन संपन्न
पालीवाल समाज के अंतर्गत विभिन्न संगठनों का रिकार्ड तोड़ इंदौर में ऐतिहासिक आयोजन संपन्न

इंदौर। माँ अहिल्या की पावन धरा इंदौर शहर में पालीवाल समाज के विभिन्न संगठनों ने रिकार्ड तोड़ अपने-अपने स्तर एक ही दिन में कई सामुहिक आयोजन आयोजित कर ऐतिहासिक इतिहास लिख दिया। कल दिनांक 13 अक्टूबर 2019 रविवार को सामुहिक आयोजन ने साबित कर दिया कि अगर समाज विभिन्न संगठनों को साथ लेकर चले तो पालीवाल समाज की उन्नति में चार चाँद लग जाएगे।

अभी तक किसी भी संगठन को समाज की ओर से आर्थिक सहायता ओर मान-सम्मान नहीं मिला। यह सभी आयोजन समाज के युवाओं की टीम ने वरिष्ठों के पूण्य प्रताप से सामुहिक रूप से कर दिखाया। सभी संगठनों को पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई। आज विशाल समाजजनों का जन समूह खड़ा कर लिया। एक ही दिन में विभिन्न संगठनों ने इतने आयोजन को सफलता पूर्वक कर पालीवाल समाज ओर किसी भी समाज के लिए गौरवान्वित करने वाली बात हैं। सभी प्रमुख आयोजक को पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष श्री श्याम दवे एवं पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने विभिन्न संगठनों तथा पदाधिकारियों को समाज की ओर से उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराम मेहता ने भी बधाई संदेश भेजते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।

मेवाड़ और मालवा की संस्कृति का संगम छाया...

सबसे पहले कल मेवाड़ और मालवा की संस्कृति को जोडऩे के लिए मेवाड़़ा रा गरबा-युवाओं का मेवाड़ी जोश दिखाई दिया... मेवाड़ सांस्कृतिक मंच के सर्वश्री शेखर बागोरा, ललित पुरोहित, कैलाश उपाध्याय, धर्मेन्द्र पुरोहित, संतोष जोशी, कन्हैया व्यास, दिनेश जोशी, सचिन व्यास, ललित जोशी, भावेश दवे ने डांडिया रास से मेवाड़ी संस्कृति को शहर से रूबरू कराने के लिए एक दिनी महफिल सजाई है। शरद पूर्णिमा पर चांद की रोशनी में मेवाड़ी पहनावे के साथ बागियां और महिलाएं रास करती नजर आई...आयोजन काफी समय तक याद किया जाएगा।

मानस गरबा ने जमाया रंग...

पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं मानस गरबा कार्यक्रम के संयोजक श्री बी.एल. पालीवाल एवं कीर्ति पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि शरद पूर्णिमा पर एक दिवसीय गरबा महोत्सव का निःशुल्क आयोजन रेवेन्यु कालोनी, अन्नपूर्णा रोड़ इंदौर पर आयोजित किया गया। जिसमें समाज ओर रेवेन्यू नगर की कई मातृशक्तियों ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

संस्था प्रयास ने बांटे पुरूस्कार...

संस्था प्रयास द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नौ दिवसीय गरबों का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया। शरद पूर्णिमा के मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण सर्वश्री संस्था प्रयास के अध्यक्ष कान्हा राजगुरु, संतोष राजगुरु, पत्रकार ओम व्यास, अशोक राजगुरु, युवा कांग्रेस नेता चिराग बागोरा एवं सहयोगियों ने गरबा खेलने वाली मातृशक्तियों को शदर पूर्णिमा के अवसर पर अनेक पुरूरस्कारों का वितरण एवं भोजन प्रसादी ग्रहण कराई।

श्रीराम कथा में उमड़ा जन सैलाब...

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका ब्रह्मलीन श्रीमति कलावती जोशी की स्मृति में कार्तिक मास के अवसर पर पावन सानिध्य परम पूज्य श्री दादू महाराज जी के आशीर्वाद से प्रसिद्व कथा वाचक पूज्य श्री विवेक आनंद बाबाश्री की ओजस्वी वाणी से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में भव्य शोभायात्रा के साथ श्रीराम कथा शुरू हुई।

जय मेवाड़ रामायण मंडल की शानदार प्रस्तृति...

जय मेवाड़ रामायण मंडल पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर ने पालीवाल वाणी को बताया कि शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर जय मेवाड़ रामायण मंडल द्वारा भव्य सुंदरकांड का पाठ का आयोजन श्रीजी कार्नर, इमली बाजार चौराहा, इंदौर पर आयोजित किया गया। जिसमें कई युवाओं की टीम ने भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया।

भजन गायक श्री धर्मेश पालीवाल ने दी मधुर भजनों की प्रस्तुति...

माँ कालिका के नाम पर भव्य भजन एवं रात्रि जागरण के दौरान सांस्कृतिक आयोजन में भव्य राजस्थानी भजन संध्या का कार्यक्रम दिनांक 12 अक्टूबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक श्री हीरालाल जोशी, सुनीता जोशी, प्रहलाद जोशी (झालो की मदार), अनिता जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड़ की धरा से आकर मालवा की माटी में भजन गायक श्री धर्मेश पालीवाल (पर्वत खेडी) एवं उनके सहयोगी कलाकारो की ओर से एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर राजस्थान की सांस्कृतिक आभा के दर्शन कराएं। भजन संध्या एवं रात्रि जागरण साकरोदा पालीवाल धर्मशाला बैग फेक्ट्री मूसाखेड़ी इंदौर पर संपन्न हुआ।

!! विभिन्न संगठनों ने दी बधाईयां...!!

पालीवाल वाणी समाचार पत्र
संस्था ब्राह्मण परिवार
पालीवाल गौरव
पालीवाल किरण
पालीवाल न्यू
संस्था दवे ग्रुप
श्री सांवरिया रामायण मंडल
इंदौर मेरी पहचान
श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल
जय मेंवाड़ रामायण मंडल
पालीवाल सोशल ग्रुप
पालीवाल सखी
चारभुजा मित्र मंडल
श्री मेनारिया युवा
पालीवाल जय अंबे ग्रुप
सांई ज्योति फाउंडेशन
मुकेश उपाध्याय मित्र मंडल
पालीवाल बजरंग मंडल
माँ शक्ति सेवा मंडल
संस्था प्रयास
संस्था ब्राह्मण इंदौर
श्री गुटकेश्वर भक्त मंडल
पालीवाल गणेश मंडल
चारभुजा भक्त मंडल
संस्था श्रीजी
माँ कालका गरबा मंडल
रिद्धिसिध्दी गणेश मंडल
सर्वशक्ति भजन मंड़ल इंदौर
श्री कैलाश बागोरा मित्र मंड़ल इंदौर

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News