इंदौर

कारम डैम का छतिग्रस्त होना शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का प्रतीक : शुक्ला

sunil paliwal-Anil paliwal
कारम डैम का छतिग्रस्त होना शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का प्रतीक : शुक्ला
कारम डैम का छतिग्रस्त होना शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार का प्रतीक : शुक्ला

 जब ठेके मे गडबडी उजागर हो गई थी तो ठेका निरस्त क्यो नही किया ? 

इंदौर : कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कारम डैम के क्षतिग्रस्त होने के मामले में प्रदेश की शिवराज सरकार को जिम्मेदार ठहराया है । उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला सरकार के भ्रष्टाचार का प्रतीक है। 

शुक्ला ने आज डैम से पानी का बहाव तेज होने और सरकार के द्वारा पिछले 48 घंटे के दौरान तैयार किए गए पानी की निकासी के अस्थाई मार्ग के मिट्टी के टीले के ढह जाने को चिंताजनक बताया। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के कारण इस डैम के आसपास के हजारों नागरिकों का जीवन खतरे में पड़ गया है। यह डैम मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार भरे विकास का प्रतीक है । इस डेम के निर्माण में जल संसाधन विभाग पूरी तरह से शामिल है। हर किसी ने इस भ्रष्टाचार में अपना हिस्सा बटोरा है । यही कारण है कि इस डेम का ठेका देने में हुए घपले के उजागर होने के बाद भी सरकार के द्वारा ठेके को निरस्त करने का कदम नहीं उठाया गया। 

उन्होने कहा कि इसके साथ ही सरकार के द्वारा इस डैम के निर्माण में गुणवत्ता को ध्यान रखने का भी काम नहीं किया गया । शुक्ला ने कहा कि यह डैम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास के दावे में भ्रष्टाचार के मिश्रण को उजागर करता है। अब आवश्यक हो गया है कि इस डैम के पानी के निकासी की व्यवस्था के नाम पर अपनी पीठ थपथपाने वाली सरकार डैम के निर्माण में हुई गड़बड़ियों पर भी अपनी चुप्पी को तोड़े । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की ओर से बार - बार इस डैम की स्थिति की जानकारी लिए जाने का दावा मुख्यमंत्री कर रहे हैं तो यह आश्चर्यजनक है न खाऊंगा न खाने दूंगा कहने वाले प्रधानमंत्री इस मामले में हुए खाने के काम को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं ?

फाईल फोटो 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News