इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री परसराम जोशी का निधन
Anil bagora, Sunil paliwal
इंदौर : पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री परसराम पिता रतनलाल जी जोशी (ग्राम. पर्वतखेड़ी) का आज दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 30 जनवरी 2022 रविवार को शाम 4 : 00 बजे निज निवास 12/14, विजयनगर इंदौर से विजयनगर मुक्तिधाम (सायाजी होटल के पीछे) जाएगी.
आप श्री धीरज जोशी के पूजनीय पिताजी एवं सर्वश्री धर्मराज जोशी, अंबालाल जोशी, भगवतीलाल जोशी के काकाजी एवं ललित जोशी, राजेश जोशी, प्रकाश जोशी के बड़े पिताजी तथा अंबालाल जी, राजू जी, हुक्मीचंद जी, कैलाश जी के ससुरजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री ललित जोशी ने दी.