एप डाउनलोड करें

एकादशी पर्व पर मदनमोहन जी एवं लड्डू गोपालजी का अदभूत मिलन हुआ

उज्जैन Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Sep 2021 03:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन। राठौर समाज के आराध्य देव भगवान मदनमोहनजी एवं लड्डु गोपालजी का गोंदा की चौकी स्थित मदनमोहनजी मंदिर में अदभूत मिलन हुआ जिसके साक्षी उपस्थित समाजबंधु बने। राठौर महिला संगठन अध्यक्ष अनीता राठौर,सचिव निर्मला राठौर,प्रवक्ता मनोरमा राठौर ने बताया कि  गुरुवार को पवित्र एकादशी पर्व पर गोंदा चौकी स्थित मदनमोहनजी मंदिर पर शाम को महिला संगठन द्वारा भजन संध्या कि गई । एकादशी के अवसर पर महिलाएं अपने अपने घर से लड्डु गोपालजी का भव्य श्रृंगार कर भगवान श्री मदनमोहनजी का अदभूत मिलन हुआ। पंडित नीतीन नागर एवं पंडित राकेश व्यास ने वैदिक मंत्रोच्चार कर भगवान मदनमोहन एवं लड्डू गोपाल को सुगंधित फूल की माला पहनाई। इस मिलन के साक्षी उपस्थित समाजबंधुओं ने जोरदार भगवान के जयकारे लगाये। प्रवक्ता श्रीमती मनोरमा राठौर ने बताया कि मंदिर को फूलों  व विद्युत रोशनी से आकर्षण रुप से सजाया गया था। शाम 7.30 बजे महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया।  इस अवसर महिला संगठन पर्वती बाई राठौर,योगिता राठौर,संतोष  राठौर, दुर्गा राठौर (चश्मा वाले),रेखा राठौर,लता राठौर,मधु राठौर,बज्रबाला गेहलोत, कृष्णा राठौर,ममता राठौर,कांता राठौर, अनिता राठौर (मण्डी वाले),इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं एवं समाजबंधुओं ने धर्म लाभ लिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next