मेनार । खेरोदा थाना सर्किल के मेनार गांव में जमरा बीज के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने जागरूकता का परिचय देते हुए ग्रामीणजनों से बात की. कोविड-19 कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी मेनार का ऐतिहासिक शौर्य पर्व जमरा बीज का महोत्सव नहीं मनाने की जानकारी प्रशासन ने दी. ग्रामीणजनों ने भी प्रशासन के निर्णय पर सहमति जताते हुए. इस वर्ष जमरा बीज नहीं मनाने का निर्णय लिया. ग्रामीण लोगों ओर प्रशासन ने आपसी सहमति जताकर जमरा बीज का कार्यक्रम नहीं करने का आश्वासन दिया. कोविड-19 देखते हुए इस बार भी जमरा बीज का कोई प्रोग्राम मेनार गांव में आयोजित नहीं होगा. परम्परानुसार ग्रामीण अपने-अपने घरों में जमरा बीज का उत्सव मनाएंगे. फोटो फाईल