एप डाउनलोड करें

श्री खटीक समाज अपडेट : श्री बद्रीलाल तूसावड़ा राजसमंद जिलाध्यक्ष मनोनित

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 06 Mar 2021 06:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच प्रधान मुख्यालय थुर घाटी, उदयपुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक श्री शंकरलाल खटीक ने अपने विशेषधिकार का उपयोग करते हुए श्री बद्रीलाल तूसावड़ा दिलवाड़ा निवासी राजसमंद, राजस्थान को जिलाध्यक्ष मनोनित किया। श्री शंकर लाल खटीक ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि श्री बद्रीलाल तूसावड़ा की नियुक्ति समाज के प्रति लगन मेहनत और निःस्वार्थ भाव से सेवा को देखते हुए की गई। आप संगठन की मर्यादा को बनाए ं रखते हुए राष्ट्रीय एकता मंच का मुख्य मिशन सभी संगठनों, सभी दलों को समाज के एक जाजम पर बिठाकर समाज में एकता के सूत्र में बांधन का प्रयास को ओर शक्तिशाली बनाने का प्रयास करते हुए आप अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वाह ओर समाजहित में संगठन को मजबुत करते हुए समाज को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे। आपकी नियुक्ति होने पर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच ने हर्ष व्यक्त किया वही उनके समर्थकों ने हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो :...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next