एप डाउनलोड करें

मेनारिया समाज का मेनार में कबड्डी टुनामेंट 22 से

उदयपुर Published by: पालीवाल वाणी ब्यू� Updated Wed, 14 Dec 2016 10:03 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेनार (राज.)। मेनारिया समाज का कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आगाज दिनांक 22 दिसम्बर 2016 को मेनार, राजस्थान में होने जा रहा है। इस बार मेनारिया ब्राह्मण समाज मेनार में आयोजित होने से सभी ग्रामीणवासियों में हर्ष व्याप्त है। ग्राम. मेनार के उपसरपंच श्री शंकरलाल मेनारिया, समाजसेवी श्री भुरालाल मेनारिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि इस आयोजन में प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के उदे्श्य से मेनारिया ब्राह्मण समाज के सभी गांव में निवास करने वाले समाजबंधुओं से अपील की है कि अपने-अपने गांव की एक-एक टीम इस टुनामेंट प्रतियोगिता में हिस्सेदारी निभाएं। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 21 दिसम्बर 16 को शाम तक आयोजनकर्ता के पास बुकिंग कराकर स्थान सुरक्षित करा लेवें। बाद में आने वाले टीम को इस प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। कबड्डी टुनामेंट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों पर आयोजकर्ता का निर्णय अंतिम मान्य रहेगा। किसी प्रकार भी प्रकार की आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी। इस आयोजन को करने का उदेश्य यहां है कि परस्पर एक-दुसरे से भाई चारा स्थापित कर समाज की एकता को बुलंद करना ओर समाज में खेलकूद को बढ़ावा मिले। समाज के युवासाथियों को एक मंच पर आकर अपना हुनर दिखाने का एक सुनेहरा मौका भी है। कबड्डी भारत की आन-बान-शान की धरोहर को कायम रखना ही हमारा मूल उदे्श्य है।

मेनारिया समाज कबड्डी टुनामेंट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें।

श्री शंकरलाल मेनारिया (मेनार उपसरपंच) - 09928709844

श्री भूरा लाल जी मेनारिया - 09660994186

श्री रमेश जी मेनारिया - 09636557474

श्री श्याम लाल मेनारिया - 09529953945

श्री संजय मेनारिया - 09166236207

श्री कैलाश मेनारिया - 0 8502820959

श्री जितेंद्र मेनारिया - 07690919648

श्री कैलाश मेनारिया - 09636113732

Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे... Sunil Paliwal-Indore M.P. Email- paliwalwani2@gmail.com 09977952406-09827052406- Whatsapp no- 09039752406 पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ... पालीवाल वाणी की नई पेशकश न्यूज रोज अपटेड

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next