एप डाउनलोड करें

युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ खेल महाकुंभ में शशिकांत महाकाली राष्ट्रीय प्रवक्ता, सुरेश पालीवाल सरंक्षक, प्रेम पालीवाल अध्यक्ष नियुक्त

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Mon, 21 Mar 2022 12:57 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद : युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ द्वारा 27 मार्च 2022 खेल महाकुंभ की महत्वपूर्ण बैठक राजसमंद उपनगर जावद में संपन्न हुई. जिसमें शशिकांत महाकाली (श्रीनाथ जी मन्दिर मण्डल कर्मचारी संघ अध्यक्ष) को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सुरेश पालीवाल (पूर्व सभापति राजसमंद) को सरंक्षक तथा प्रेम पालीवाल (पालीवाल मिल्क प्रोडक्ट) उपनगर जावद अध्यक्ष के दायित्व पर नियुक्त की गई.

ब्राह्मण समाज के गणमान्य वरिष्ठजनों युवाओं के सानिध्य में बैठक संपन्न हुई. अध्यक्ष योगेश पुरोहित ने युवाओं से आह्वान करते हुण् आभार व्यक्त किया. व वरिष्ठों के आशीर्वाद और आश्वासन व प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लिए गौरव का क्षण हैं. दिनांक 27 मार्च 2022 का आयोजन भव्य व विशाल होगा. जो समाज में एक नया अध्याय और इतिहास लिखेगा, क्योंकि खेल महाकुंभ में कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नजर आयेगें. जो आगे जाकर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next