एप डाउनलोड करें

राजसमंद परिषद चुनाव 2021 : वार्ड क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याक्षी श्री गिरीश पालीवाल ने जताया आभार

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal Updated Sat, 16 Jan 2021 02:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । पालीवाल समाज के हंसमुख, मिलनसार, भाजपा पाटी के समर्पित कार्यकर्ता और राजसमंद परिषद चुनाव में वार्ड क्रमांक 5 के भाजपा प्रत्याक्षी श्री गिरीश पालीवाल ने वार्ड क्रमांक 5 से उम्मीद्ववार घोषित होने पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जताया आभार और अपील की है कि वार्ड 5 के विकास के लिए मुझे विजय बनाएं। नगर परिषद चुनाव 2021 इस बार किसका बोर्ड बनेगा ये तो आने वाला भविष्य तय करेगा। भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ कई निर्देलय उम्मीद्ववार भी अपने भाग्य का 31 जनवरी 2021 को नगर परिषद राजसमंद मतदाता फैसला करेंगे। राजसमंद नगर परिषद चुनाव में कल अंतिम दिन दोनों पार्टी के उम्मीद्ववार के साथ नामांकन भरा। 16 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी, 19 जनवरी को नामांकन वापसी 20 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन होगा। दिनांक 28 जनवरी होने वाले चुनाव की भाजपा और कांग्रेस ने अपनी लिस्ट जारी की।  किसका बोर्ड बनेगा 31 जनवरी को चलेगा, मतदान का समय सुबह 8 से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 31 जनवरी सुबह नौ बजे से होगी। मतदान का समय सुबह 8 से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 31 जनवरी सुबह नौ बजे से होगी। अध्यक्ष के लिए लोक सूचना जारी एक फरवरी को होगी। कल कांग्रेस और भाजपा के चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याक्षीयों की सूची पालीवाल वाणी प्रकाशित करेगा।

पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next