देवगढ़ । (धर्मनारायण पुरोहित...) सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अंतर्गत राजसमंद फरवरी 2021 में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग ओर परिवहन कार्यालय द्वारा राजसमंद के भिक्षु निलयम में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में पालीवाल समाज देवगढ़ की गौरवशाली मातृशक्ति श्रीमती भावना महेश पालीवाल को विधिक प्राधिकरण सचिव श्री नरेंद्र कुमार, जिला परिवहन अधिकारी भीलवाडा श्री वीरेंद्र सिंह, जिला परिवहन अधिकारी राजसमंद श्री अनिल पंड्या ओर हिंदुस्तान जिंक अधिकारी श्री अभय गौतम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। समापन समारोह में श्रीमती भावना महेश पालीवाल ने अपने उद्बोधन में बताया की कौन करेगा शुरुआत इसका इंतजार मत करिए... आपकी एक कोशिश हजारो का जीवन बदल सकती है...ओर अच्छे नागरिक बने... अपनी सुरक्षा से पूरे पूरिवार को नवजीवन मिलता हैं... इसी भाव को लेकर उनकी डिजिटल वेन टीम द्वारा जिला परिवहन के निर्देशन में 1600 किलोमीटर की यात्रा ओर 200 से अधिक गांवो मे जागरूकता प्रदान करने का कार्य किया। श्रीमती भावना पालीवाल ने इस सम्मान किए लिए प्रशासन ओर सभी उच्च अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406