एप डाउनलोड करें

रतन टाटा के ‘लाड़ले’ शांतनु नायडू को Tata Motors में मिली बड़ी जिम्मेदारी, नायडू की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हुई वायरल

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Wed, 05 Feb 2025 11:42 AM
विज्ञापन
रतन टाटा के ‘लाड़ले’ शांतनु नायडू को Tata Motors में मिली बड़ी जिम्मेदारी, नायडू की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर हुई वायरल
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Shantanu Naidu gets job in Tata Motors: रतन टाटा (Ratan Tata) के मैनेजर रहे शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है। यह पोस्ट शांतनु ने(Tata Motors) के जनरल मैनेजर और Strategic Initiatives का मुखिया बनाए जाने के बाद की थी। LinkedIn पर शांतनु ने इस पोस्ट में आभार व्यक्त करते हुए अपने करियर अपडेट की जानकारी दी और कंपनी के साथ अपने गहरे कनेक्शन को भी दिखाया।

शांतनु ने टाटा नैनो कार के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे याद है जब मेरे पिता सफेद शर्ट और नैवी पैंट में टाटा मोटर्स के प्लांट से घर वापस पैदल घर आते थे, और मैं खिड़की पर बैठकर उनका इंतजार करता था। अब बात एक तरह से लौटकर वहीं आ गई है।’

शांतनु का रतन टाटा के साथ रिश्ता प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल था। रतन टाटा ने अपनी विल में भी नायडू का नाम रखा और टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, टाटा ने नायडू के एजुकेशन लोन माफ कर दिए और गुडफेलोज़ में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी। GoodFellow नायडू का स्टार्टअप है जो वरिष्ठ नागरिकों को सहयोग प्रदान करता है।

9 अक्टूबर, 2024 को रतन टाटा के निधन के बाद, नायडू ने एक इमोशनल श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा था, “इस दोस्ती ने अब मुझमें जो कमी छोड़ी है, मैं अपना शेष जीवन उसे भरने की कोशिश में बिताऊंगा। दुःख, प्यार के लिए चुकाई जाने वाली कीमत है। अलविदा, मेरे प्रिय लाइटहाउस।

शांतनु नायडू ने सावित्रीबाई फुलेविश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की है और Cornell University से MBA की डिग्री ली है। बता दें कि 2018 में नायडू ने रतन टाटा के असिस्टेंट के तौर पर टाट कंपनी ज्वॉइन की थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next