एप डाउनलोड करें

E-Shram Card Scheme : इन श्रमिकों के खाते में आ गए 1000 रुपये, ऐसे चेक करें अकाउंट का स्टेटस

अन्य ख़बरे Published by: Pushplata Updated Sat, 06 May 2023 10:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्र सरकार ने देश में ई-श्रम कार्ड योजना चला रखी है, जिसके तहत देश के करोड़ों लोगों को आर्थिक फायदा पहुंचाया जाता है। वहीं ई-श्रम कार्ड योजना को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल सरकार ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत ई श्रम कार्ड धारकों के लिए इस महीने की किस्त भेज दी है। ई-श्रम कार्ड योजना को चलाने का मकसद आमजनों की मदद करना है। यह योजना देश के असगंठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए चलाई जा रही हैं। उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

ऐसे करें ऑनलाइन स्टेटस चेक

ई-श्रम कार्डधारकों के अकाउंट में जो  किस्त भेजी जानी है, उसे आप घर बैठे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। अगर आप लोगों ने अभी तक अपने अकाउंट की जानकारी नहीं ली है तो भी आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए संबंधित विवरण उपलब्ध है। यहां लाभार्थियों को अपना श्रम कार्ड संख्या तथा बैंक खाता संख्या की जानकारी भरनी होगी। इसके आलावा आप खाते से जुड़े मोबाइल नंबर से मैसेज कर बैलेंस चेक कर सकते हैं। अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पता कर सकते हैं। इसके आलावा पासबुक को प्रिंट करके पता कर सकते हैं। इसके आलावा मोबाइल में गूगल पे, फोन पे और पेटीएम के जरिए बैलेंस पता कर सकते हैं।

कौन करा सकता है रजिस्ट्रेशन?

इस योजना में ऐसे लोग रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है। जैसे ही आप इस योजना में रजिस्टर हो जाते हैं वैसे ही आपको 12 अंको का यूनिक नंबर मिल जाता है। इसकी मदद से सरकार की तरफ मुहैया कराए जा रहे छोटे-छोटे रोजगार से जुड़ सकते हैं।

मिलने वाले फायदे

सरकार ई-श्रम कार्डधारकों को 500 रुपये के किस्त के अलावा कई बड़े फायदे दे रही है, जिसका आप आसानी से लाभ उठा सकते हैं। सरकार इन लोगों को अब दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा का लाभ दे रही है, जिससे जुड़कर आप भी बनवा सकते हैं। कुछ साल पहले सरकार ने बड़ी संख्या में ई-श्रम कार्ड बनवाएं है, जिसका मकसद गरीबों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। कोरोना काल में इन लोगों के अकाउंट में सरकार ने पैसे भेजकर मदद करना का काम किया था।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next