एप डाउनलोड करें

श्री पालीवाल समाज नाथद्वारा में ढूंढोत्सव आज

नाथद्वारा Published by: नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल Updated Fri, 18 Mar 2022 06:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नाथद्वारा : श्री पालीवाल (44 श्रेणी) ब्राह्मण समाज, नाथद्वारा, राजसमंद-राजस्थान के अध्यक्ष श्री नरोत्तम जोशी, महामंत्री श्री मोहनलाल पालीवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल (44 श्रेणी) ब्राह्मण समाज, नाथद्वारा, के समस्त नागरिक बंधुओं को अवगत कराया  गया है कि प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी ढुंढोत्सव का आयोजन सामूहिक रूप से आज दिनांक 18 मार्च 2022 को शाम 7 : 00 बजे से पालीवाल समाज हवेली नाथद्वारा में आयोजित किया जा रहा हैं. समाज की प्रबंध कार्यकारिणी समस्त समाजजनों से अनुरोध करती है, कि आपके आयोजन में आप सभी सादर आमंत्रित हैं. अधिक संख्या में सहपरिवार पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाकर समाजहित में अपना अतुल्य सहयोग प्रदान करें. 

विशेष आग्रह : समाज के आदरणीय वरिष्ठजन से विन्रम निवेदन है कि आप सभी कार्यक्रम में पधारकर नन्हें, मुन्हें बालक/बालिकाओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें, आप आशीर्वाद प्रदान करेंगे तब ऐसा सुखद अनुभव हम सब महशूस कर कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लग जाऐगें. 

कार्यक्रम : दिनांक 18 मार्च 2022

समय : शाम 7 : 00 

स्थान : समाज हवेली, नाथद्वारा, राजसमंद, राजस्थान

पालीवाल वाणी : नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next