इंदौर. अत्यंत दुःख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि मेरे पिताजी एवं सत्यनारायण पुरोहित, शिवलालजी पुरोहित (कार्यकारणी सदस्य 44 श्रेणी), गोपाल पुरोहित के बड़े भाई साहब व कुणाल व नितिन के बड़े पिताजी एवं आनंद जोशी, ओमप्रकाश जोशी, रमेश जोशी (गोटू) के जीयाजी श्री शंकरलाल पिता ब्रह्मलीन पन्नालाल जी पुरोहित का देवलोकगमन दिनांक 20 अगस्त 2021 शुक्रवार को हो गया हैं. जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम कल दिनांक 23 अगस्त 2021 सोमवार को रखा गया हैं.
● समय प्रात : 7 : 00 बजे निज निवास 55 द्वारकाधीश कॉलोनी, एरोड्रम रोड एवं प्रात : 7 : 30 बजे रामबाग इंदौर मुक्तिधाम पर रखा गया हैं.
● शोकाकुल- गोपाल पुरोहित व दीपक पुरोहित एवं समस्त पुरोहित परिवार ( ग्राम. इसरमंड वाले)