इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की बिटिया ने ऐसे तो कई रिकार्ड घ्वस्त किए हो लेकिन एक ओर नया कीर्तिमान स्थापित करने के उदे्श्य से मानसी बागोरा का चयन साउथ एशियन योग चैम्पियनशिप विधा में हुआ। पालीवाल समाज की प्यारी बिटिया कु-मानसी कैलाश बागोरा (गांव-मेरड़ा) का चयन साउथ एशियन योग चैम्पियनशिप स्पर्धा मे हुआ है इस स्पर्धा का आयोजन 6 से 9 मई,17 तक काठमांडू (नेपाल) मे किया जा रहा है। इन्दौर का दल इस स्पर्धा मे हिस्सा लेने के लिए 3 मई,17 को रवाना हुआ। कु-मानसी के इस चयन पर परिवार जन एवं योग प्रशिक्षक ने बधाई देते हुए मानसी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की’साऊथ एशियन योग चैम्पियनशिप मे भाग लेने हेतु भारतीय दल का प्रतिनिधित्व करने के लिए इन्दौर योग दल नेपाल रवाना हुआ, रवाना करने के पूर्व मानसी बागोरा सहित कई खिलाड़ीयों का भव्य स्वागत रेल्वे स्टेशन पर किया। पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी चारभुजा पैदल यात्री भक्त मंडल, भाजपा नेता श्री राजेश बागोरा ने दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-राजेश पुरोहित
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...