एप डाउनलोड करें

अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण युवक-युवती परिचय पत्रिका की अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक

दिल्ली Published by: Sanjay Paliwal Updated Wed, 19 Apr 2017 05:47 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कानपुर। अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ पाली मारवाड़ के अध्यक्ष श्री योगेश कुमार बुणियॉ (पालीवाल) ने पालीवाल वाणी के माध्यम से सभी पालीवाल बंधुओं से कहा है किसमाज के सभी वर्गो को एक रूप मे भावनात्मक रूप से पिरोने के लिए पूर्वजों की स्मृति में भागवत कथा 10 अगस्त 2014 को संतों के मार्गदर्शन में संपन्न हुई । इस अभूतपूर्व महाकुंभ में सभी राज्यों से सभी संकाय से समाज जन एकत्रित हुए और समाज की एकता का परिचय दिया तत्पश्चात उज्जैन में पाली काही प्रताप था कि एक महीने तक मध्य प्रदेश पालीवाल ब्राह्मण सिंहस्थ कुंभ समिति द्वारा पालीवाल कुंभ का सफल आयोजन किया गया, आज हम कह सकते हैं अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ अपनी विभिन्न प्रांतीय इकाइयों के साथ मिलकर समाज को एकत्रित करने का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है वह कानपुर मैं दिनांक 13 एवं 14 मई को संपन्न होने वाले राष्ट्रीय पालीवाल परिचय सम्मेलन (युवा महोत्सव) के रूप में साकार होने जा रहा है। सभी समाज जनों से अपील है कि वह इस कार्यक्रम में अपने आप को समाहित कर अपना अमूल्य योगदान अवश्य दें जैसे कि यदि वह किसी युवक-युवती का परिचय फार्म भी भरवाते है तो वह किसी का घर बसाने का एक माध्यम बन सकते हैं। अपने आप में एक बहुत पुनीत कार्य है साथ ही साथ उत्तर प्रदेश संगठन ने जो हमें स्थान उपलब्ध करवाया है वह एक ऐतिहासिक लवकुश का जन्म स्थान माता सीता का वनवास व रानी लक्ष्मीबाई एवं गंगा नदी का एक किनारा है मेरी सभी वरिष्ठ समाजसेवी, युवा साथी, सहयोगकर्ता, पत्रकार, व्यापारी, अनेक संगठनों के माध्यम से पालीवाल समाज के लिए जन जाग्रृति लाने वाले संगठनों से भी प्रार्थना है की वह इस पुनीत कार्य में सहभागी बनकर युवाओं को आशीर्वाद देने के लिए अवश्य पधारें। पाली जो कि हमारे समाज की काशी है उसमें अपना अमूल्य योगदान हमारा युवा दे रहा है वह कानपुर सम्मेलन के बाद हम अपने पाली को निखारने के लिए रात दिन एक कर देंगे साथ ही साथ हमारे विभिन्न क्षेत्रों के संगठन चाहे वह महिला प्रकोष्ठ हो या युवा प्रकोष्ट हो या प्रांतीय संगठन हो अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं। मुझे खुशी है कि इस कार्यक्रम पर एक अविवाहित युवक-युवती परिचय पत्रिका का प्रकाशन होने जा रहा है जिसमें अभी तक तकरीबन देशभर से 17 सौ से ज्यादा फार्म भरे जा चुके है वह लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक बढ़ाई गई है। यह पत्रिका आने वाले कई वर्षों तक हमारे होनहार युवक-युवती का परिचय कराने का माध्यम बनेगी। अंत में सभी पालीवाल समाज जनों का सहयोग व आशा के साथ में कानपुर के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी को सादर आमंत्रित करता हुं। आप भी महाकुंभ के छोटे से प्रयास में पधार युवाओं के हौंसले बुलंद कर पालीवाल की एकता का परिचय दिजिए।
* देशभर से 17 सौ से ज्यादा फार्म
* युवक-युवती का परिचय कराने का माध्यम बनेगी
* अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघ पाली मारवाड़
* अंतिम तिथि 28 अप्रैल तक बढ़ाई

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next