एप डाउनलोड करें

डेंटल क्लीनिक में डॉक्टर ने महिला को नशीला इंजेक्शन देकर रेप करने वाला वीडियो बनाया

अपराध Published by: Paliwalwani Updated Sun, 07 Nov 2021 11:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश : बरेली जिले के सैदपुर हॉकिंस इज्जतनगर में एक डॉक्टर ने अपने ही डेंटल क्लीनिक में महिला को नशीला इंजेक्शन देकर रेप किया. उसका वीडियो बनाया. शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी. इज्जतनगर थाने में डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सैदपुर हॉकिंस के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी के दांत में दर्द हो रहा था. जिस पर वह 16 अक्टूबर 2021 को प्रकाश डेंटल लैब पर डॉ रवेंद्र को दिखाने गई. डॉक्टर ने कहा कि दांत उखाड़ कर दूसरा दांत लगा देंगे. शाम को 4 बजे डॉ. रवेंद्र ने महिला को अपने क्लीनिक पर बुलाया. महिला जब क्लीनिक पर गई, उस वक्त वहां कोई नहीं था. डाक्टर ने गेट बंद कर पर्दा डाल दिया. इसके बाद महिला को नशीला इंजेक्शन देकर उसे बेहोश कर दिया. उसका दांत उखाड़ा. इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया. उसकी वीडियो बना ली. महिला को जब होश आया तो उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे. महिला ने इसकी शिकायत डां. से की. जिस पर डां. ने उसे धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देंगे. इसकी वजह से महिला घबरा गई. वह अपने घर में गुमसुम और परेशान सी रहने लगी.  3 नवंबर 2021 को प्रॉपर्टी डीलर पति के ज्यादा पूछने पर महिला ने डॉक्टर की करतूत के बारे में बताया. कहा कि डॉक्टर ने उसके साथ गलत काम कर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी है. जिसके बाद मामले की तहरीर इज्जतनगर थाना पुलिस को दी गई. इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की तहरीर पर डॉ रवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया. प्राथमिक जांच पड़ताल में महिला के साथ रेप की पुष्टि हुई है. डॉक्टर को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. आधी रात को डॉक्टर ने महिला के मोबाइल पर फोन किया. उनकी बातचीत सुनकर प्रॉपर्टी डीलर का माथा ठनक गया. डॉक्टर ने महिला से कहा कि जो कुछ हुआ, तुम्हारी मर्जी से हुआ. अब बात आगे बढ़ाई तो अच्छा नहीं होगा. तुम्हारा वीडियो मेरे पास है. पूरी जानकारी होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस को दोनों के बीच हुई आडियो रिकार्डिंग भी दी गई है.

ये खबर भी पढ़े : 

बहन की मांग का सिंदूर भाई ने ही उजाड़ा : युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बेटी के साथ पिता और किराएदार ने किया रेप : इंदौर हुआ फिर शर्मसार 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next