एप डाउनलोड करें

वैभव-विलासिता के दाता शुक्र का स्वराशि में प्रवेश, इन 3 राशियों को मिलेगी तरक्की, लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, धन लाभ के साथ लव मैरिज के योग

ज्योतिषी Published by: Pushplata Updated Thu, 02 May 2024 11:14 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Sukra Transit 2024: धन-वैभव के दाता शुक्र एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे में शुक्र के राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से जरूर पड़ता है। दैत्यों के गुरु शुक्र को आकर्षण, सौभाग्य, धन-धान्य, पद-प्रतिष्ठा का कारक माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र 19 मई को सुबह 8 बकर 51 मिनट पर अपनी ही राशि वृषभ में प्रवेश कर रहे है।

कर्क राशि (Kark Zodiac)

इस राशि में शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी है। स्वराशि में प्रवेश करके इस राशि के एकादश भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में अनुकूल प्रभाव पड़ने वाला है। लंबे समय से रुका काम पूरा होगा। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति सही होने के साथ आय के नए स्त्रोत खुलेंगे, जिससे कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। आपकी कई इच्छाएं पूरी हो सकती है। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। कुछ नया करने की सोच रहे हैं, तो इस अवधि में करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है। लव लाइफ के मामले में शुक्र का गोचर लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इसके साथ ही लव लाइफ की बात करें, तो आपका रिश्ता विवाह तक पहुंच सकता है।

मकर राशि (Makar Zodiac)

इस राशि में शुक्र पांचवें और दसवें भाव के स्वामी है। इके साथ ही वह वृषभ राशि में प्रवेश करके पांचवे भाव में रहने वाले है। ऐसे में इस राशि के जातकों को काम के सिलसिले में कई यात्राएं करनी पड़ सकती है। लेकिन इसमें आपको सफलता हासिल हो सकती है। दोस्तों के साथ अच्छा समय बीतेगा। परिवार में खुशियां ही खुशियां आएगी। दोस्तों या फिर परिवार के साथ किसी ट्रिप का प्लान बना सकते हैं। कुछ नया सीखने की इच्छा होगी। इसमें आपको सफलता भी हासिल हो सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में भी आपको लाभ मिलेगा। वरिष्ठ लोगों के सहयोग से आप अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं। छात्रों के लिए यह अवधि काफी अच्छी साबित हो सकती है। करियर में तरक्की, प्रमोशन मिलने के भी चांस बन रहे हैं।

कुंभ राशि (Kumbh Zodiac)

इस राशि में दैत्यों के गुरु शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी है। इसके सात ही वृषभ राशि में जाकर वह चौथे भाव में विराजमान रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी होने के साथ पैसों की तंगी से छुटकारा मिल सकता है। इसके साथ ही वाहन, संपत्ति खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके काम और मेहनत की सराहना की जाएगी। ऐसे में उच्च अधिकारी आपसे प्रसन्न हो सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। लव लाइफ में खुशियां ही खुशियां आएगी। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next