एप डाउनलोड करें

Jain wani : जैन युवा ग्रुप के तत्वाधान में सकल जैन समाज की तीन दिवसीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 22 Dec 2024 10:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. स्थानीय जैन युवा ग्रुप के तत्वाधान में सकल जैन समाज की तीन दिवसीय नगर स्तरीय जेपीएल-2 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता नगर के तुलसी अमृत विधापीठ के खेल मैदान पर शुरू हुई. प्रतियोगीता का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ.

इस अवसर पर तेरापथ् सभा के यशवंत चोरडिया, वर्धमान स्थानकवासी संघ के सुरेंद्र सूर्या, तुलसी स्कूल के मनसुख बम्ब, ग्रुप के संरक्षक अशोक गेलडा, सुशील सूर्या, ललित डागी सहित मैच प्रायोजक उपस्थित रहे. प्रतियोगिता मे नगर की 8 टीमों ने भाग लिया है.

इस अवसर पर ग्रुप के दीपक कोठारी, राजेश पितलियाँ, अशोक गांधी, मुकेश चपलोत, जितेन्द्र कोठारी, सुनील गांधी, प्रवीण ओस्तवाल, संतोष भंडारी, पिंटू हिरन, ललित छाजेड, सुदीप छाजेड, राजु डागी, संजय बोहरा, विनोद चोरडिया, राकेश हिरन, गौतम कोठारी, नरेन्द्र बडोला, ज्ञान बठिया, पवन पामेचा, विनोद चन्डालीया, मनीष ढीलीवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे.

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next