आमेट। समीपवर्ती राउमावि घोसुण्डी में चल रही जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोचक इवेंट्स हूए। शारीरिक शिक्षक यज्ञदत्त सौदा ने बताया कि 5000 मीटर वोक 19 वर्ष में चिराग कुरज प्रथम, विनोद जाट कुरज द्वितीय,17 वर्ष में रोहित खारोल प्रथम राजपूरा, दक्ष टेपण कुरज द्वितीय, रिले रेस 4×100 मीटर 19 वर्ष में गवारडी प्रथम व औरेन्ज काउंटी राजसमन्द द्वितीय, 17 वर्ष में श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा प्रथम व आलोक स्कूल राजसमन्द द्वितीय,4×400 मीटर में ठीकरा प्रथम व बिनोल द्वितीय, ऊंची कूद प्रतियोगिता के 19 वर्ष में औरेन्ज काउंटी राजसमंद के लक्षित जोशी प्रथम व शिवम तासोल द्वितीय स्थान पर रहे।
वही 17 वर्ष आलोक स्कूल के दिलीप चौधरी प्रथम व राउमावि घोसुण्डी का रामलाल गाडरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद 19 वर्ष में प्रथम नीलेश्वर राणावत राउमावि आमेट व द्वितीय लक्षित जोशी औरेन्ज काउंटी, 17 वर्ष में प्रथम स्थान पर बामियान कला के रतन कुमावत व द्वितीय स्थान पर राउमावि आमेट का लक्षित शर्मा रहे। ट्रीपल जम्प 19 वर्ष में रोशनलाल बामनहेडा प्रथम, द्वितीय राजेन्द्र सिंह पीपली नगर, 17 वर्ष में आलोक के भावेश प्रथम व कुरज के सोम सेन द्वितीय,गोला फैंक 19 वर्ष प्रथम रोशनलाल बामनहेडा व द्वितीय जगदीश बामनहेडा व 17 वर्ष में सनवाड भैरुलाल गाडरी प्रथम व आलोक के नरेश द्वितीय, तस्करी फेंक 19 वर्ष में अर्जुन पंवार ठिकरवास, द्वितीय राजेश मोडल स्कूल बरार व 17 वर्ष में प्रथम दक्ष टेपण कुरज, ठिकरवास के जिगनेश द्वितीय, हेमर थ्रो 19 वर्ष में प्रथम रोशन लाल, द्वितीय श्याम लाल कुरज व 17 वर्ष मे कुरज के दक्ष टेपण प्रथम व बिनोल के राहुल माली द्वितीय, 3000 मीटर17 वर्ष दौड में खटामला के राजकमल प्रथम ठिकरवास के नटवरलाल द्वितीय, घोसुण्डी का कमलेश माली तृतीय स्थान व 19 वर्ष में प्रथम अर्जुन सिंह व उम्मेद सिंह मियाला द्वितीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर पर्यवेक्षक रामावतार मीणा, प्रधानाचार्य राजबाला मीणा,तब्बसुम बोहरा, जनरल रेफरी विद्याधर सालवी, मुकेश वैष्णव, मनोज शर्मा, मुकेश टेलर, अशोक खटीक, निर्णायक राजदीप मुंडा, लक्ष्मीनारायण तोषनीवाल,मांगु खां, ख्यालीलाल विजयवर्गीय, मुकेश मेहता, राजेश राजोरा, हीरालाल कुमावत, राजीव महला, राकेश मेनारिया, जमनालाल कुमावत आदि थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...