एप डाउनलोड करें

Amet update : कांग्रेस के युवा नेता शांतिलाल सोनी नगर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनोनीत

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 14 Apr 2023 12:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

आमेट कुभंलगढ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गणेशसिह परमार, जिला,ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर आमेट नगर कांग्रेस के अन्य पिछडा वग्र (ओबीसी) प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर आमेट निवासी युवा एवं जनप्रिय नेता शांतिलाल सोनी को नियुक्त किया गया है. यह नियु्क्ति इनकी पाटीं के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए की गई एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं करतें हुए नियु्क्ति होने की बधाई दी. 

इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमेन कैलाश मैवाडा, पार्षदगण आदि कार्यकत्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया. पूर्व विधायक गणेशसिह परमार,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञानसिंह चुण्डावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल तेली का आभार व्यक्त किया.

M. Ajnabee, Kishan paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next