एप डाउनलोड करें

आमेट अपटेड : अचानक हुई मानसून की पहली मुसलाधार बरसात

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 28 Jul 2020 07:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । पिछलें काफी दिनों से उमस व तपन से परेशान किसानों व आमजनों को दोपहर को अचानक हुई मानसून की पहली मूसलाधार बरसात से चंहूओर पानी ही पानी होने से राहत महसूस की। प्राप्त जानकारी अनुसार आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण अचंल मे मानसून के रूठ जाने एवं बरसात नहीं होने से धरतीपुत्र किसानों के साथ साथ आमजनों के भी माथे पर चिंता की लकीरें दिखने लगी थी। ज्ञात हुआ कि समय पर बरसात नहीं होने एवं फसलें सुख जानें से किसान चिंतित नजर आ रहे थे। और अपने खेतों मे दुसरी बार भी बुहाई कर लाखों रूपयें अपव्यय कर चुकें थे तथा दुसरी और क्षैत्र से रूठ चूके इंद्र देवता को मनानें के लिए लोग तरह तरह के जतन करने मे जूटे रहे। मंगलवार दोपहर को बादलों ने क्षेत्र मे कुछ समय के लिए अचानक डेरा डाला तथा करीब आधे घंटे तक जमकर बरसात होने से चंहूओर पानी ही पानी हो गया। क्षेत्र के छोटे-मोटे खड्डों एवं खेत खलिहानों मे पानी भर गया। सडको पर पानी बहनें लगा। आमेट का मुख्य पन्नाधाय बस स्टेण्ड पर पानी का भराव तलाईयां का रूप ले चुका। बरसात से कुछ समय के लिए जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। फुटपाथ पर एवं हाथ ठेलों पर व्यवसाय करने वाले इधर उधर दौड कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। क्षेत्र मे हुई मूसलाधार बरसात से धरतीपुत्र किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। वही आमजनों को भी उमस व तपन से राहत मिली है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next